India News (इंडिया न्यूज), Anant Ambani Favourite Happy No More: दरअसल, उनके सबसे प्यारे पालतू कुत्ते ‘हैप्पी’ ने अभी कुछ समय पहले दुनिया को अलविदा कह दिया है। हैप्पी अनंत अंबानी के दिल के बहुत पास रहते थे वे परिवार का एक अभिन्न अंग थे। हैप्पी का जीवन और लाइफ़स्टाइल रहीसों से कहीं ज्यादा खुशनुमा था, पूरा अंबानी हैप्पी को अपने दिल में बसा कर रखता था।
कैसा था हैप्पी का लाइफ़स्टाइल?
अनंत अंबानी के पालतू कुत्ते हैप्पी की मौत की जानकारी वायरल भयानी और अंबानी अपडेट नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की गई है। शेयर की गई पोस्ट के मुताबिक, अनंत अंबानी के पालतू कुत्ते हैप्पी की मौत 30 अप्रैल को हुई थी। परिवार ने अपने प्यारे हैप्पी अंबानी को श्रद्धांजलि दी, जिन्हें वो घर के सबसे प्यारे सदस्यों में से एक मानते थे। अंबानी परिवार की फैमिली फोटोज, शादी के फंक्शन और फैमिली गैदरिंग में हैप्पी की खास जगह हुआ करती थी। लेकिन अब पूरा परिवार इस दोस्त को खोकर दुखी है। हैप्पी की मौत के बाद अंबानी परिवार ने भी एक प्यारा सा नोट शेयर किया है।
पोस्ट के जरिये दी हैप्पी को श्रृद्धाजलि
अंबानी फैमिली ने हैप्पी का एक पोस्टर तैयार किया जिसके बाद उसे सोशल मीडिया डालते हुए कहा, ‘प्यारी हैप्पी, तुम हमेशा ही हमारा हिस्सा रहोगी और हमारे दिलों में जिंदा रहोगी। ये स्वर्ग का लाभ और हमारा नुकसान है।’ अंबानी परिवार ने हैप्पी को अपनी अंतिम श्रद्धांजलि दी है। अब इस पर अंबानी परिवार के फैन्स के रिएक्शन भी आ रहे हैं।
अमीरों की तरह जिया जीवन
अनंत अंबानी के पसंदीदा पालतू जानवर की लग्जरी लाइफ स्टाइल का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अनंत जब भी कहीं जाते हैं, हैप्पी उनके साथ प्राइवेट जेट में सफर करते हैं। अंबानी परिवार में इस पालतू कुत्ते को परिवार के सदस्य की तरह माना जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंबानी परिवार का पालतू कुत्ता हैप्पी 4 करोड़ रुपये की कीमत वाली मर्सिडीज-बेंज G 400D में सफर करता है। जहां अंबानी परिवार की सुरक्षा में G 63 AMG जैसी हाई-एंड गाड़ियां शामिल हैं, वहीं G 400d पालतू कुत्ते हैप्पी की सुरक्षा के लिए है। मर्सिडीज-बेंज जी 400डी से पहले हैप्पी टोयोटा फॉर्च्यूनर और टोयोटा वेलफायर में घूमते थे।
Raid 2 Review: बॉक्स ऑफिस पर आते ही ‘रेड 2’ ने तोड़ दी टिकट खिड़की, जानें कैसी है फिल्म?