India News (इंडिया न्यूज), Ananya Panday Kesari Chapter 2: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म केसरी चैप्टर 2 में नजर आएंगी। आज दोपहर ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। ट्रेलर को धांसू रिस्पांस मिला है। फिल्म में अनन्या पांडे भी वकील की भूमिका में नजर आएंगी। उनकी इस फिल्म का प्रमोशन जोरों पर है, हालांकि ट्रेलर से पहले अनन्या की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उनकी इन तस्वीरों को देखकर फैंस हैरानी में हैं। आमतौर पर एनर्जेटिक और ग्लोइंग दिखने वाली अनन्या इन तस्वीरों में थकी हुई नजर आईं। उनके डल एक्सप्रेशन ने सभी का ध्यान खींचा, जिससे उनके बिजी शेड्यूल की झलक मिलती है।
एयरपोर्ट लुक ने बटोरी सुर्खियां
अनन्या पांडे हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं, जहां उनका लुक तो स्टाइलिश था, लेकिन उनके चेहरे पर दिख रही थकान ने सारी लाइमलाइट चुरा ली। उन्होंने ग्रे कलर की रिलैक्स फिट ड्रेस पहनी थी, जो कंफर्टेबल लग रही थी। उनके साथ मौजूद शख्स चैनल ब्रांड का महंगा बैग पकड़े नजर आए। अनन्या ने इस लुक को गोल्ड ज्वैलरी से पूरा किया, लेकिन उनके मायूस चेहरे ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया।
अनन्या हर वक्त थकी हुई नजर आईं
ये सिर्फ एक दिन की बात नहीं थी। 2 अप्रैल को सामने आई तस्वीरों के बाद जब 3 अप्रैल को वो एयरपोर्ट पर दिखीं तो उनके चेहरे का हाल लगभग वैसा ही था। इस दिन उन्होंने व्हाइट बॉटम्स, पिंक ओवरसाइज़्ड शर्ट और टैंक टॉप पहना था, जो काफी ट्रेंडी लग रहा था। उन्होंने क्रीम म्यूल्स और डार्क शेड्स के साथ लुक को पूरा किया, लेकिन उनका थका हुआ एक्सप्रेशन सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा था।
क्या स्टारडम की चमक के पीछे छिपी है थकान?
इन तस्वीरों ने एक बार फिर दिखा दिया कि सितारों की ज़िंदगी जितनी ग्लैमरस दिखती है, उतनी आसान नहीं होती। लगातार ट्रैवलिंग, शूटिंग और प्रमोशन की वजह से उन्हें आराम करने का मौका नहीं मिलता। लाखों के कपड़े और महंगी एक्सेसरीज भी उनकी बिजी शेड्यूल की वजह से होने वाली थकान को नहीं छिपा पातीं। अनन्या पांडे के इस थके हुए लुक ने फैन्स को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या स्टारडम की चमक के पीछे कोई भारी कीमत छिपी है?