India News (इंडिया न्यूज़), Ananya Panday Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) आज यानी 30 अक्टूबर को अपना 25वां जन्मदिन मना रहीं हैं। बता दें कि अनन्या का ये बर्थडे बेहद ही खास है। इस बार वो अपना जन्मदिन मालदीव में मना रहीं हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज को देखने के बाद ये कयास लगाए जा रहें हैं कि अनन्या के इस खास दिन पर उनके रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) भी उनके साथ हैं।
अनन्या ने मालदीव से शेयर की फोटोज
आपको बता दें कि एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो फोटोजो शेयर की हैं। इन स्टोरी में एक्ट्रेस ने मालदीव में अपने जन्मदिन की एक झलक दिखाई है। इन इंस्टाग्राम स्टोरी में अनन्या ने अपने होटल के कमरे से समुंद्र और पूल की खूबसूरत वीडियो शेयर की है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन की सबसे अच्छी सुबह।” दूसरी स्टोरी में अनन्या ने पेनकेक्स और स्ट्रॉबेरी की फोटो शेयर की है, उस पर ‘हैप्पी बर्थडे’ लिखा है।
हालांकि, अनन्या ने अपनी और आदित्य रॉय कपूर की साथ में कोई फोटो शेयर नहीं की है, लेकिन उनकी इन फोटोज को देखने के बाद यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो भी उनके साथ ही मौजूद हैं।
अनन्या पांडे और आदित्य रॉय का वीडियो
अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर की लव स्टोरी आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अपने इस रिश्ते की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है, लेकिन अक्सर इस कपल को कई बार साथ में स्पॉट किया जाता है। कई बार दोनों रोमांटिक अंदाज में भी नजर आ चुके हैं।
बता दें कि बीते दिन भी अनन्या पांडे और उनके ब्वॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान अनन्या कैजुअल लुक में नजर आई। उन्होंने डेनिम जींस के साथ पिंक बैकलेस टॉप पहना। वहीं, आदित्य ने ग्रे टी-शर्ट और ब्लैक डेनिम पहनी।
अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर का वर्कफ्रंट
अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो आदित्य अनुराग बसु की ‘मेट्रो इन दिनों है में’ नजर आएंगे। वहीं, अनन्या जल्द ‘खो गए हम कहां’ में नजर आएंगी।
Read Also:
एथनिक लुक में Athiya Shetty ने दिखाई कातिल अदाएं, केएल राहुल ने दिया मजेदार रिएक्शन (indianews.in)