India News (इंडिया न्यूज़), Aditya Roy Kapur and Ananya Panday, मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) और एक्टर आदित्य राय कपूर (Aditya Roy Kapur) के रिलेशनशिप की चर्चा काफी तेजी से हो रही है। हाल ही में दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर एक म्यूजिक कंसर्ट की वीडियो और फोटोज शेयर किए थे। इसके बाद अब सोशल मीडिया पर दोनों की कुछ नई फोटोज वायरल हो रहीं है। सामने आई इन फोटोज में दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहें हैं।

आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे की रोमांटिक फोटोज वायरल

आपको बता दें कि आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे अक्सर एक साथ स्पॉट होते रहते हैं। एक बार फिर ये दोनों रोमांटिक अंदाज में स्पॉट हुए है। सोशल मीडिया पर बुधवार, 12 जुलाई को एक कोलाज शेयर किया गया है। इस कोलाज में आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे नजर आ रहें हैं। आदित्य रॉय कपूर ने टीशर्ट के साथ शॉर्ट्स पहने हुए हैं। वहीं, अनन्या पांडे ने लॉन्ग ब्लैक ड्रेस पहनी हुई है।

अनन्या पांडे अपने कथित बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर की बाहों में नजर आ रही हैं। इसके अलावा दोनों एक साथ टाइम बिताते दिखाई दे रहें हैं। बता दें कि आदित्य और अनन्या की ये फोटोज स्पेन के लिस्बन से सामने आई हैं। इन फोटोज के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दोनों के अफेयर की खबरों को और भी ज्यादा हवा मिल गई है।

लोगों के सामने आए ऐसे रिएक्शन

इन फोटोज को देख लोग जमकर कमेंट कर रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘दोनों में दो बातें समान हैं। एक फ्लॉप करियर और एक अभिनेता होकर अभिनय करने में असमर्थता।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अनन्या आदित्य के लायक नहीं है।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘श्रद्धा कपूर के साथ आपकी जोड़ी अच्छी लगती है।’

 

Read Also: आमिर खान की बेटी डिप्रेशन का हो चुकी हैं शिकार, आइरा खान ने कहा- ‘परिवार ने मेरी मेंटल हेल्थ पर डाला असर’ (indianews.in)