India News (इंडिया न्यूज़), Dharmendra Praised Bobby Deol, Animal: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) इन दिनों सिनेमाघरों में खूब धमाल मचा रही है। इस फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। इस फिल्म में रणबीर कपूर की एक्टिंग की काफी तारीफें की जा रहीं हैं। रणबीर के अलावा बॉबी देओल (Bobby Deol) ने भी सालों बाद कमबैक करके काफी तारीफें बटोर रहें हैं। बता दें कि संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी एक्शन थ्रिलर ‘एनिमल’ में बॉबी देओल ने विलेन का रोल निभाया हैं। अब इसी बीच बॉबी देओल के पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है।

धर्मेंद्र ने की बॉबी देओल के विलेन रोल की तारीफ

आपको बता दें कि फिल्म ‘एनिमल’ में पिता धर्मेंद्र को अपने बेटे बॉबी देओल का विलेन अवतार काफी पसंद आया है। धर्मेंद्र ने बॉबी देओल की एक फोटो अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फोटो में बॉबी अपने विलेन के रोल में नजर आ रहें हैं। इस फोटो को शेयर करने के साथ धर्मेंद्र ने बेटे की तारीफ की है। उन्होंने ढेर सारे हार्ट इमोजी बनाते हुए कैप्शन में लिखा, “मेरे टैलेंटेड बॉबी।”

इस फोटो पर बॉबी देओल ने भी रिएक्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “लव यू पा” और इसके साथ ढेर सारे हार्ट इमोजी ड्रोप किए हैं। साथ ही धर्मेंद्र के बड़े बेटे और बॉबी के भाई सनी देओल ने भी कमेंट किया है, जिसमें उन्होंने भी सिर्फ हार्ट इमोजी ड्रोप किए हैं।

देओल परिवार का बॉक्स ऑफिस पर रहा जलवा

बता दें कि इस साल देओल परिवार का बॉक्स ऑफिस पर जलवा रहा। पहले 87 साल के धर्मेंद्र ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में अपने रोमांटिक सीन को लेकर लाइमलाइट लूटी, फिर उनके बड़े बेटे सनी देओल (Sunny Deol) ने ‘गदर 2’ से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया और अब उनके छोटे बेटे बॉबी देओल ‘एनिमल’ में विलेन के रोल में धमाल मचा रहें हैं।

‘एनिमल’ की सक्सेस पर रो पड़े थे बॉबी देओल

बॉबी देओल ‘आश्रम’ सीरीज के बाद बॉबी विलेन बनकर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रहें हैं। कुछ दिन पहले ‘एनिमल’ की सक्सेस देख बॉबी पैपराजी के सामने अपने आंसू नहीं रोक पाए थे। बता दें कि ‘एनिमल’ में बॉबी देओल के अलावा रणबीर कपूर, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी और शक्ति कपूर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी। खबर ये भी है कि ये फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज होगी।

 

Read Also: