India News (इंडिया न्यूज), Anu Aggarwal Claim Of Drinking Urine For Healing: हाल ही में खबर आई थी कि, इंडस्ट्री के जाने-माने दिग्गज एक्टर परेश अपना ही पेशाब पी गए थे। परेश रावल ने खुद ही इस बात को बताया था। उन्होंने ऐसा दावा किया था कि उन्हें घुटने में गंभीर चोट लगी थी जिससे ठीक होने के लिए उन्होंने अपना ही मूत्र पि लिया था। जब उन्होंने ये बयान दिया उसके बाद ही वो चर्चा में छा गए थे। लोगों को ये बात किसी भी कीमत पर पच नहीं पा रही थी कि, इतना बड़ा अभिनेता ऐसा काम भी कर सकता है। लोग इसे झूठ तो आधे सच भी कह रहे थे। अब आपको जानकर और भी ज्यादा हैरानी होगी कि ‘आशिकी’ फेम अनु अग्रवाल ने परेश रावल का साथ दिया है। अनु अग्रवाल ने अपने पेशाब को अमृत बताया है और परेश रावल का साथ देते हुए कहा है कि वो बिलकुल ठीक कह रहे हैं और उन्होंने भी अपना पेशाब पिया है।
पेशाब पीने को लेकर क्या बोलीं अनु?
हाल ही में अनु अग्रवाल ने इंस्टा बॉलीवुड को एक इंटरव्यू दिया है। इसी इंटरव्यू में अनु अग्रवाल से परेश रावल के मूत्र पीने के बारे में पूछा गया था। तब अभिनेत्री ने कहा कि, वो खुद एक बार अपना पेशाब पी चुकी हैं। अनु अग्रवाल ने बताया, ‘बहुत से लोगों को ये नहीं पता, चाहे ये अज्ञानता हो या फिर जागरूकता की कमी, लेकिन मूत्र पीने को अमरोली कहा जाता है, यह वास्तव में हठ योग में एक मुद्रा है, जिसका मध्य भाग अमृत माना जाता है।’
अनु ने बताये क्या होते हैं फायदे?
अनु अग्रवाल ने आगे कहा, ‘मैंने इसे खुद पिया है। हम सभी ने इसे आजमाया है और यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण अभ्यास है। लेकिन एक बात याद रखें कि आप अपने पेशाब की पूरी धार को नहीं पीते हैं। इसका बस आपको एक ही हिस्सा पीना होता है, वो बीच वाला हिस्सा जो अमृत होता है। इससे एंटी-एजिंग में बहुत मदद मिलती है।
आपकी त्वचा को झुर्रियों से मुक्त रखता है… यह न केवल स्वास्थ्य के लिए, बल्कि समग्र कल्याण के लिए अद्भुत है। मैंने व्यक्तिगत रूप से इसके लाभों का अनुभव किया है।
योग को लेकर भी दिया जवाब
जब उनसे पूछा गया कि विज्ञान ऐसी प्रथाओं का समर्थन क्यों नहीं करता है, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘विज्ञान कितना पुराना है? लगभग 200 साल। लेकिन योग? यह 10,000 साल से भी पुराना है। तो आप किसकी बुद्धि पर विश्वास करेंगे? मैं योग का समर्थन करती हूं। मैं योग को जीती हूं।’
परेश रावल ने पेशाब पीने का किया था खुलासा
परेश रावल ने ‘द लल्लनटॉप’ से बताया था कि ‘घातक’ की शूटिंग के दौरान एक्टर राकेश पांडे के साथ एक सीन में वे चोटिल हो गए थे. डैनी डेन्जोंगपा और टीनू आनंद उन्हें नानावटी अस्पताल ले गए थे. लंबे समय तक नुकसान के डर से वीरू देवगन ने उन्हें हर सुबह अपना पेशाब पीने की सलाह दी थी। वीरू देवगन ने उनसे कहा था, ‘सभी फाइटर्स ऐसा करते हैं। तुम्हें कभी कोई परेशानी नहीं होगी।’ परेश रावल ने बताया था, ‘मैं इसे बीयर की तरह पीऊंगा क्योंकि अगर मुझे ऐसा करना है तो मैं इसे सही तरीके से करूंगा।’ एक्टर ने बताया था कि उन्होंने 15 दिनों तक इसका सेवन किया। उन्होंने दावा किया कि इसके बाद उन्हें ठीक होने में बहुत कम समय लगा, जिससे उनके डॉक्टर भी हैरान रह गए।