India News (इंडिया न्यूज), Anupam Kher Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर आज 70 साल के हो गए। उनके फिल्मी सफर की कहानी किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं। 7 मार्च 1955 को जन्मे अनुपम का जीवन संघर्ष, सफलता और अधूरे सपनों का अनूठा मिश्रण रहा है। 500 से अधिक फिल्मों में काम करने वाले इस कलाकार ने अपनी जिंदगी के कई दिलचस्प पहलुओं को खुद साझा किया है। शिमला में जन्मे अनुपम खेर का जीवन शुरुआत से ही दिलचस्प रहा। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके जन्म के तुरंत बाद ही नर्स उनसे इतनी प्रभावित हो गई कि उनकी मां से उन्हें गोद लेने की इच्छा जताई।
गरीबी में जिए अनुमान खेर
अनुपम खेर एक कश्मीरी पंडित परिवार में जन्मे थे, लेकिन उनका बचपन गरीबी में बीता। उनके पिता पुष्कर नाथ खेर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में क्लर्क थे और उस दौर में उनकी तनख्वाह मात्र 90 रुपये थी। एक कमरे के छोटे से घर में 14 लोग एक साथ रहते थे। स्कूल के दिनों में ही उन्हें नाटकों में हिस्सा लेने का शौक हुआ और यहीं से उनके अभिनय करियर की नींव पड़ी।
विनेश फोगाट के घर गूंजेगी किलकारी, बनने वाली हैं मां, शादी के 7 साल बाद दी गुड न्यूज
पढ़ाई में क्यों थे कमजोर?
अनुपम खेर ने बताया कि वह पढ़ाई में कभी अच्छे नहीं थे और हमेशा कक्षा में सबसे निचले पायदान पर आते थे। एक बार जब वह 59वें नंबर पर आए, तो डरते-डरते रिजल्ट अपने पिता को दिखाया। लेकिन डांटने के बजाय उनके पिता ने हंसकर कहा, “जो हमेशा पहले आता है, उसे हर वक्त टेंशन रहती है। लेकिन जो 59वें नंबर पर आता है, वो 48वें पर भी आ सकता है। अगली बार 48वें नंबर पर आ जाना।”
मंदिर से क्यों चुराए पैसे?
थिएटर के प्रति जुनून के चलते अनुपम खेर ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में थिएटर कोटे से आवेदन किया, लेकिन ऑडिशन के लिए पैसे नहीं थे। उन्होंने अपने घर में बने मंदिर से 100 रुपये चुराए और चंडीगढ़ चले गए। जब लौटे तो देखा कि घर में पुलिस वाले खड़े थे। उनके पिता ने पूछा, “चोरी वाले दिन कहां थे?” डरते-डरते उन्होंने सच बताया कि वह ऑडिशन देने गए थे। पिता गुस्से में थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने सुना कि उनका सिलेक्शन हो गया है, तो उन्होंने गले लगा लिया।
19 साल की उम्र में सिर पर लगाया ऊंट का पेशाब
मुंबई आने के बाद अनुपम खेर के लिए सबसे बड़ी चुनौती थी—गंजापन। 19 साल की उम्र में ही उनके बाल झड़ने लगे। हीरो बनने की चाह में उन्होंने बालों के लिए कई तरह के उपाय किए। एक बार किसी ने उन्हें बताया कि ऊंट का पेशाब लगाने से बाल वापस आ सकते हैं। उन्होंने जुहू बीच से ऊंट का पेशाब इकट्ठा किया और सिर पर लगाया, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। आखिरकार, उन्होंने गंजेपन को अपनाया और अपनी अलग पहचान बनाई।
मुंबई में तीन साल तक भटके अनुपम
मुंबई आकर अनुपम खेर ने तीन साल तक संघर्ष किया। कभी प्लेटफॉर्म पर सोए, तो कभी भूखे रहे। जब पहला ब्रेक मिला, तो उन्हें उनकी उम्र से 40 साल बड़े व्यक्ति का किरदार निभाने का मौका मिला। 1984 में आई फिल्म सारांश में उन्होंने 60 साल के बुजुर्ग का किरदार निभाया, जबकि तब वह सिर्फ 28 साल के थे। इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया।
पिता न बनने का आज भी मलाल
अनुपम खेर की पहली शादी मधुमालती कपूर से हुई, लेकिन यह रिश्ता एक साल में ही खत्म हो गया। इसके बाद उन्होंने किरण खेर से शादी की। किरण खेर के पहले पति के बेटे सिकंदर खेर को उन्होंने हमेशा अपने बेटे की तरह माना, लेकिन उनका कहना है कि हाल के वर्षों में उन्हें पिता न बनने का मलाल होने लगा है। उन्होंने कहा, “50-55 तक मैंने काम में खुद को इतना व्यस्त रखा कि इस बात को महसूस ही नहीं किया। लेकिन अब जब दोस्तों को उनके बच्चों के साथ देखता हूं, तो कहीं न कहीं दिल में ये ख्वाहिश अधूरी रह गई।”
आज भी एक्टिंग का जुनून बरकरार
70 साल की उम्र में भी अनुपम खेर का एक्टिंग के प्रति जुनून कम नहीं हुआ। वह लगातार फिल्मों और थिएटर में सक्रिय हैं। अपने करियर में उन्होंने सैकड़ों अवॉर्ड जीते, लेकिन उनका कहना है कि असली इनाम वह प्यार है जो दर्शकों ने उन्हें दिया है। अनुपम खेर की जिंदगी उन लोगों के लिए प्रेरणा है, जो बड़े सपने देखते हैं लेकिन संसाधनों की कमी से घबराते हैं। उन्होंने अपनी मेहनत, आत्मविश्वास और संघर्ष के दम पर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई और यह साबित किया कि अगर इरादे मजबूत हों, तो कोई भी मुश्किल आपको रोक नहीं सकती।