India News (इंडिया न्यूज़), Aaliyah Kashyap Engagement: मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) ने ब्वॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे (Shane Gregoire) के कुछ महीने पहले विदेश में सगाई की थी। शेन ने आलिया को अंगूठी पहनाकर शादी के लिए प्रपोज किया था। वहीं, अब ये कपल हिंदू रीति-रिवाजों के साथ आज यानी 3 अगस्त को मुंबई में सगाई कर रहा है। आलिया कश्यप की सगाई में कई फिल्मी सितारें भी शामिल हो रहें हैं।

आलिया कश्यप और शेन ग्रेगोइरे का लुक

आपको बता दें कि इस खास मौके पर आलिया कश्यप और शेन ग्रेगोइरे ट्विनिंग करते नजर आए। आलिया ने अपनी सगाई में ऑफ व्हाइट कलर का लहंगा पहना है, जिसपर मल्टी कलर की कढ़ाई हो रखी है। तो वहीं, शेन ग्रेगोइरे भी अपनी मंगेतर को कॉपी करते नजर आए। उन्होंने आलिया से मैचिंग ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी है। मीडिया में आकर दोनों ने पोज भी दिए। इस दौरान की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

22 साल की उम्र में आलिया ने की सगाई

बता दें आलिया की उम्र अभी केवल 22 साल ही है। उन्होंने बेहद कम उम्र में अपने लाइफ पार्टनर को चुना है। इस उम्र में सगाई कर आलिया काफी खुश है।

फिल्ममेकर इम्तियाज अली

आलिया और शेन की सगाई में फिल्ममेकर इम्तियाज अली भी देसी अवतार में नजर आए। इस खास मौके पर इम्तियाज ब्लू कलर के कुर्ते पयजामे में दिखाई दिए। उन्होंने अपनी बेटी के साथ मीडिया में पोज दिए।

अनुराग की एक्स वाइफ कल्कि भी आई नजर

अनुराग की एक्स वाइफ कल्कि कोचलिन भी आलिया और शेन की सगाई में शामिल हुई। इस मौके पर कल्कि अपनी बेटी और ब्वॉयफ्रेंड के साथ देसी लुक में नजर आई।

दो रीति-रिवाजों में करेगा ये कपल

बीते दिनों आलिया और शेन ने अपनी शादी को लेकर भी खुलासा किया था और बताया कि वो दो शादियां करेंगे। ये कपल साल 2025 में शादी करेगा, क्योंकि इन दिनों ये कपल शादी से पहले सगाई को एन्जॉय करना चाहते हैं। आलिया और शेन ने यह भी शेयर किया कि वो भारत में एक पारंपरिक हिंदू विवाह समारोह और फिर अमेरिका में एक क्रिश्चियन सेरेमनी में शादी करेंगे।

 

Read Also: ब्रेस्ट कैंसर ट्रीटमेंट के बाद अब इस बीमारी से लड़ रहीं हैं छवि मित्तल, पोस्ट शेयर कर कहा- ‘नई वाली बीमारी लाई हूं मार्केट में’ (indianews.in)