India News (इंडिया न्यूज), Anushka Sharma Post On Virat Kohli Test Retirement: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 14 साल बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके यह जानकारी साझा की है। विराट के सन्यास के बाद उनकी पत्नी और बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने रिएक्शन दिया है। क्रिकेट में सबको पीछे छोड़ने वाले विराट अनुष्का शर्मा को सबसे बड़ा सपोर्टर मानते हैं। अनुष्का शर्मा ने क्रिकेट के मैदान पर अपनी और विराट की एक साथ तस्वीर शेयर की है और उसके कैप्शन में लिखा कि, “लोग रिकॉर्ड और माइलस्टोन्स के बारे में बात करेंगे – लेकिन मुझे वे आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए, वे लड़ाई जो किसी ने नहीं देखी और इस खेल के लिए आपका अटूट प्यार।”
आपने हमेशा अपने दिल की सुनी- अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा ने आगे लिखा, “मुझे पता है कि इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया। हर टेस्ट सीरीज के बाद, आप थोड़े समझदार, थोड़े और विनम्र होकर लौटे और इस यात्रा पर आपको विकसित होते देखना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही है। मुझे हमेशा लगता था कि आप सफेद कपड़ों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे – लेकिन आपने हमेशा अपने दिल की सुनी है, और इसलिए मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मेरे प्यार, आपने इस विदाई का हर पल कमाया है।”
अनुष्का ने लगाई शानदार फोटो
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने पोस्ट करते वक़्त तस्वीर का खास ध्यान रखा है। उन्होंने एक ऐसी फोटो लगाई है जिसको फैंस देखे ही जा रहे हैं। इस फोटो के अंदर अनुष्का शर्मा मुस्कुरा रही हैं तो वहीं विराट भी मुस्कुरा कर बस अपनी बीवी में ही खोए हुए हैं। फोटो में विराट कोहली ने टेस्ट मैच के दौरान सफेद जर्सी में दिख रहे हैं। यह उस मैच की तस्वीर है, जिसे भारत ने 2-1 से जीता था। तस्वीर के बैकग्राउंड में बोर्ड ने इसका खुलासा किया है। इससे पहले विराट कोहली ने एक मैच की फोटो शेयर कर यह घोषणा की थी। कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि यह फैसला लेना मुश्किल था, लेकिन उन्हें लगा कि अब सही समय है। कोहली ने अपने साथियों, प्रशंसकों और उनका समर्थन करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि वह अपने टेस्ट करियर को हमेशा गर्व और खुशी के साथ याद रखेंगे।