India News (इंडिया न्यूज), Apoorva Mukhija: रणवीर इलहाबादिया ने जब से माँ बाप को लेकर विवादित बयान दिया था तभी से वो मुद्दा भड़कता गया और इसमें कई लोगों का नाम सामने आया जिसमें से एक अपूर्वा मखीजा उर्फ द रिबेल किड का नाम भी था। इसी विवाद के दौरान अपूर्वा मखीजा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से सभी पोस्ट डिलीट कर दिन थी जिसके बाद आज फिर से उन्होंने फिर से वापसी की है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। उन्होंने एक चौंकाने वाली पोस्ट के साथ इंस्टाग्राम पर तेजी से वापसी की है। अपनी एक पोस्ट में अपूर्वा ने अपनी वापसी की घोषणा करते हुए लिखा, ‘कहानी सुनाने वाले से कहानी को दूर मत करो।’
इंस्टाग्राम पर वापस लौटीं अपूर्वा
एक अन्य पोस्ट में अपूर्वा ने विवाद के बाद लोगों द्वारा उनके पोस्ट और डीएम पर की गई अमानवीय टिप्पणियों के स्क्रीनशॉट साझा किए। जहां कुछ लोगों ने उन्हें गंभीर बलात्कार की धमकी दी, वहीं अन्य ने इससे भी बदतर, एसिड अटैक की धमकी दी। अपनी पोस्ट के कैप्शन में अपूर्वा ने साझा किया कि स्क्रीनशॉट उन्हें प्राप्त प्रतिक्रियाओं का एक अंश भी नहीं है। और तो और, यह एक प्रतिशत भी नहीं है।’
क़ानूनी पचड़े में फसी थी अपूर्वा
जानकारी के लिए बता दें कि 24 वर्षीय अपूर्व मखीजा को इंडियाज गॉट लैटेंट पर रणवीर की गलत बयानबाजी भारी पड़ गयी थी उन्हें कई तरह की कानूनी परेशानियों से उलझना पड़ा था। रणवीर को बीयरबाइसेप्स भी कहा जाता है उन्होंने इंडियाज गॉट लैटेंट के एक एपिसोड में कथित तौर पर एक व्यक्ति से अनुचित सवाल किया था और 2 करोड़ के बदले में अभद्र काम करने को कहा था। जब उन्होंने विवादित सवाल पूछा तो आक्रोश चरम पर पहुंच गया। इस बीच उन्होंने पूछा, ‘क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या इसे हमेशा के लिए रोकने के लिए एक बार शामिल होंगे?’ गौरतलब है कि कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट को लेकर काफी विवाद हुआ था। इसमें रणवीर अल्लाहबादिया के अलावा अपूर्व मखीजा भी बतौर गेस्ट हिस्सा लेने वालों में शामिल थे। इलाहाबादिया के साथ विवाद में मखीजा का नाम आया
अपूर्वा के खिलाफ भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई
घटना के बाद, रणवीर और समय के अलावा अपूर्वा के खिलाफ भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। उन पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की कई धाराओं का हवाला देते हुए शो में अश्लील और यौन रूप से स्पष्ट सामग्री को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया था। विवाद के चलते समय ने यूट्यूब से इंडियाज गॉट लैटेंट के सभी एपिसोड हटा दिए। इससे पहले अपूर्वा राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) के कार्यालय भी गईं, जहां उन्होंने लिखित माफी मांगी। पिछले महीने एएनआई द्वारा साझा किए गए एक वायरल वीडियो में अपूर्वा को खार पुलिस स्टेशन से बाहर आते हुए देखा गया था, मीडिया से बातचीत करने से बचते हुए और अपना चेहरा मास्क से ढकते हुए।
आसमान से बरसी आफत… कांप उठी धरती, घर छोड़कर भागने लगे इस शहर के लोग, जानें क्या है मामला?