India News (इंडिया न्यूज),  Apoorva Mukhija: फेमस यूट्यूबर समय रैना के शो India’s Got Latent विवादों में घेरे में है। कंटेंट रणवीर अल्लाहबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणियों ने शो को भारी आलोचनाओं के घेरे में ला दिया है। विवाद इतना बढ़ गया है कि समय को मजबूरन अपने यूट्यूब चैनल से एपिसोड हटाना पड़ गया है। इस शो के इस एपिसोड पर लोग जमकर बवाल मचा रहे हैं। रणवीर अल्लाहबादिया को लोगों की खूब खरी-खोटी सुननी पड़ रही है, अब तोह उन्हें जान से मारने वाले को 5 लाख तक का इनाम देने जैसे बयान वायरल हो रहे हैं। लेकिन अब सोशल मीडिया पर न सिर्फ रणवीर अल्लाहबादिया बल्कि उन्हीं के बगल में बैठीं अपूर्वा मुखिजा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। शो में अपूर्वा मुखिजा का बयान भी वायरल हो रहा है। अपूर्वा मुखिजा का विवादों से पुराना नाता रहा है।

अपूर्वा मुखिजा के बयान पर फूटा गुस्सा

दरअसल, शो का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अपूर्वा मुखिजा महिलाओं के प्राइवेट पार्ट पर टिप्पणी करती नजर आ रही हैं। यह बयान अश्लील और आपत्तिजनक माना जा रहा है, जिससे इंटरनेट पर उनकी तीखी आलोचना हो रही है। कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए शो को ही बंद करने की मांग शुरू कर दी है।

‘वो मेरी टी-शर्ट में हाथ डालकर ट्राउजर में भी डालने लगा…’, 8 घंटे तक युवती को झेलनी पड़ी यातनाएं, फ्लाइट से उतर सिसक-सिसक कर सुनाई आपबीती

दिल्ली में भी विवादों में रहीं अपूर्वा

यह पहली बार नहीं है जब अपूर्वा मुखिजा विवादों में आई हैं। हाल ही में दिल्ली में एक इवेंट के दौरान भी वह चर्चा में रहीं, जब उनकी कुछ लोगों से बहस हो गई थी। सोशल मीडिया पर रिबेल किड नाम से मशहूर अपूर्वा ने वहां मौजूद कुछ लोगों पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया था।

रणवीर अल्लाहबादिया का भी विवादित सवाल

शो के दौरान रणवीर अल्लाहबादिया ने भी एक प्रतियोगी से ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसे लोग न सिर्फ आपत्तिजनक बल्कि बेहूदा भी मान रहे हैं। रणवीर ने प्रतियोगी से पूछा, “क्या आप अपने माता-पिता को जीवनभर सेक्स करते हुए देखना चाहेंगे या फिर इसमें एक बार शामिल होकर इसे हमेशा के लिए रोक देंगे?” इस सवाल के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा और सोशल मीडिया पर उन्हें भी जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

शो के बंद होने की मांग तेज

इस पूरे विवाद के बाद India’s Got Latent को लेकर नकारात्मक माहौल बन गया है। लोग शो के फॉर्मेट और इसमें इस्तेमाल की जाने वाली भाषा पर सवाल उठा रहे हैं। पहले भी इस शो पर अश्लीलता फैलाने के आरोप लग चुके हैं, और अब एक बार फिर इसे बंद करने की मांग तेज हो गई है।

Ranveer Allahbadia की अभद्र टिप्पणी पर भारत सरकार हुई सख्त, संसदीय समिति भेज सकती है नोटिस