India News (इंडिया न्यूज़), Arbaaz Khan and Shura Khan After Marriage Video: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर छाए हुए हैं। बता दें कि 24 दिसंबर की रात बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) और आयुष शर्मा (Ayush Sharma) के घर पर अरबाज खान ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान (Shura Khan) के साथ निकाह किया। इस दौरान परिवार और करीबी दोस्त ही मौजूद रहे। दोनों की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। खुद अरबाज खान ने भी अपने फैंस के साथ अपने पूरे परिवार और शादी की कई खूबसूरत फोटोज शेयर की, जिस पर उनके चाहने वालों ने खूब प्यार लुटाया।

अब हाल ही में न्यूली वेड्स कपल अरबाज खान और शूरा खान का एक नया वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद फैंस भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। अरबाज के साथ मसखरी करते हुए नजर आ रहें हैं।

अरबाज-शूरा की शादी के बाद का वायरल हुआ ये वीडियो

आपको बता दें कि अरबाज खान और शूरा खान का शादी के बाद का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो उनकी शादी के फंक्शन के बाद का पहला वीडियो है। इस वीडियो में अरबाज खान और शूरा गाड़ी में लौटते हुए नजर आ रहें हैं। इस वीडियो में अरबाज खान गाड़ी चला रहें हैं। पैपराजी को देखते ही वो स्टेरिंग पर सिर रखकर अपना मुंह छुपाते हुए दिखाई दिए। वहीं, उनकी वाइफ शूरा भी कैप लगाकर अपने चेहरे को कवर करती हुई नजर आईं। इस वीडियो पर फैंस मजेदार कमेंट कर रहें हैं।

अरबाज-शूरा की वीडियो पर फैंस ने दिए ये रिएक्शन

अरबाज और शूरा के इस वायरल वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘यार ये लोग इतना चेहरा क्यों छुपा रहे हैं, निकाह किया है, चोरी कोई की है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आप दोनों ने ऐसा क्या किया है, जो आपको मुंह छुपाना पड़ रहा है।’ अन्य यूजर ने लिखा, ‘लगता है अचानक ही मलाइका की बिल्डिंग पड़ गयी है, इसलिए मुंह छुपाकर निकल रहे हैं।’ किसी यूजर ने लिखा, ‘अब क्या छुपना छुपाना भाई, अब तो शादी हो चुकी है। कोई भी कुछ नहीं कर सकता।’ बता दें कि मलाइका से अलग होने के 6 साल बाद अरबाज खान ने दूसरी बार निकाह किया है।

 

Read Also: