India News (इंडिया न्यूज़), Salman Khan Galaxy Apartment: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) को लेकर बीते दिन 14 अप्रैल, रविवार को परेशान करने वाली खबर सामने आई है। बता दे कि सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर खुलेआम फायरिंग की गई। जबकि सलमान खान का घर बांद्रा जैसे भीड़ और पॉश इलाके में स्थित है। एक्टर के लेकर जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर फैली भाईजान के परिवार वाले और फैंस परेशान हो गए। इस मामले पर लगातार अपडेट सामने आ रहें हैं। फायरिंग की घटना के बाद से सलमान खान से मिलने उनके चाहने वालों का आना-जाना लगातार जारी है।

अब इसी बीच सलमान खान के भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) और सोहेल खान (Sohail Khan) भी उनके घर पहुंचे हैं और थोड़ी देर में बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) भी पति आयुष शर्मा (Aayush Sharma) के साथ गैलेक्सी के बाहर स्पॉट हुई हैं। इस दौरान के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं।

अपने माता-पिता संग लेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं सलमान खान

आपको बता दें कि एक्टर सलमान खान अपने पिता सलीम खान और मां सलमा खान के साथ गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं। वहीं, उनके दोनों भाई अरबाज खान और सोहेल खान अलग रहते हैं। अब बीते दिन घर पर गोली चलने की खबर सुन सभी परेशान हो गए हैं, क्योंकि इस घटना के बाद से ये बात सलमान खान के साथ सलीम खान और सलमान खान की सिक्योरिटी पर भी आ गई है।

काशी के नमो घाट पर Ranveer Singh और Kriti Sanon ने किया रैम्प वॉक, 6 महीने में बनकर तैयार हुए बनारसी आउटफिट्स -Indianews – India News

सलमान से मिलने पहुंचे भाई अरबाज-सोहेल समेत बहन अर्पिता खान

सलमान खान के घर उनके परिवार के साथ- साथ उनके फैंस भी सपोर्ट करने पहुंच गए। सोशल मीडिया पर एक्टर के घर के बाहर से कई फोटोज और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें से एक वीडियो में अरबाज खान पत्नी शूरा खान (Sshura Khan) के साथ कार में बैठे सलमान खान के घर की तरफ जाते हुए नजर आए। तो वहीं, बहन अर्पिता खान भी पति आयुष शर्मा के साथ कार में सलमान खान के घर के बाहर स्पॉट हुईं। वहीं, सोहेल खान घर के अंदर जाते हुए नजर आए।

शादी के दिन मंडप में रो पड़े थे Pulkit Samrat, दुल्हन Kriti Kharbanda भी हुई इमोशनल, वेडिंग की खूबसूरत वीडियो आई सामने -Indianews – India News

फायरिंग से हैरान हुईं पूजा भट्ट ने किया रिएक्ट

सलमान खान के घर पर गोली चलने की घटना के बाद उनकी दोस्त और एक्टेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने भी अपना रिएक्शन दिया है। इस घटना की निंदा करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “भयानक और निंदनीय। अगर खान के घर के बाहर सुरक्षा के लिए खड़ी पुलिस वैन के साथ ऐसा हो सकता है तो ये कहना सही होगा कि सुरक्षा बस एक भ्रम है। निश्चित तौर पर बांद्रा में और कड़ी निगरानी की जरूरत है। कुछ समय पहले डकैती हुई थी और अब गोलीबारी? डरावना।”

Priyanka Chopra ने अपनी मिस वर्ल्ड 2000 की खूबसूरत तस्वीर की शेयर, 24 साल पहले का सुनाया किस्सा -Indianews – India News