इंडिया न्यूज़,दिल्ली (bigg boss 16): ‘बिग बॉस 16’ जैसे-जैसे अपनी फिनाले के तरफ बड़ रहा है, शो के अब हर एपिसोड और मजेदार होता जा रहा है। शो में हर दिन बढ़ते विवाद और झगड़ों के साथ टास्क भी कठिन होते जा रहे हैं, जिसके साथ ही बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के लड़ाई झगड़ों ने इस शो को टीआरपी लिस्ट में नंबर वन बना दिया है। ऐसे में बिग बॉसऑडियंस शो के विनर को लेकर अलग-अलग कयास लगा रहे हैं। ऐसे में हाल ही मे बिग बॉस16 के विनर को लेकर अर्जुन बिजलानी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे है।

दरअसल, हाल ही में अर्जुन बिजलानी ने बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी को सपोर्ट करते हुए ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा,”ऐसा लग रहा है कि ‘बिग बॉस 16’ प्रियंका चाहर चौधरी जीत जाएंगी। ऐसा नहीं है कि फाइनलिस्ट कम योग्य हैं, लेकिन एक्स फैक्टर तो है। सभी को प्यार।” जिसके बाद ट्विटर यूजर्स अर्जुन के ट्वीट को रीट्वीट कर ट्रोल करने लगे।  एक यूजर ने अर्जुन के ट्विट को रीट्वीट कर लिखा, ‘जैसे आप मोस्ट अनडिजर्विंग विनर थे खतरों के खिलाड़ी के। बेस्ट टास्क करने वाले पीछे रह गए। राखी ने तो पहले ही बोला था विनर फिक्स है।

 

जिसके बाद अर्जुन करारा जवाब देते हुए लिखआ, ‘केकेके स्टंट बेस्ड है। मैं इसलिए जीता था, क्योंकि फिनाले स्टंट में मेरी टाइमिंग बेहतर थी और हर कोई इसे जानता है। मैं वोटों की वजह से जीता या हारा नहीं था। लिखने से पहले थोड़ा सोच लो। ट्विटर पर खतरों के खिलाड़ी मत बनो।’

Also Read: पाकिस्तान में गैर-कानूनी तरीके से दिखाई जा रही है पठान