India News (इंडिया न्यूज), Arsalan Naseer Comment On Fawad Khan: हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से पूरा भारत गहरे सदमे में हैं। 26 लोगों की मौत का बदला पाकिस्तान से भारत ने लेना भी उसी दिन से शुरू कर दिया था जिस दिन ये हमला पहलगाम पर हुआ था। अब देखते ही देखते सरकार ने 30 अप्रैल की रात को कई पाकिस्तानी एक्टर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट बैन कर दिए हैं। अब भारत में इन कलाकारों के अकाउंट को कोई नहीं देख पायेगा और न ही इन्हें कोई फॉलो कर पायेगा। जब से पाकिस्तानियों का अकाउंट भारत में बैन हुआ है तभी से वहां के कलाकार एक-दूसरे को ही भला-बुरा कहने में लगे हुए हैं। भारत में लगे बैन को लेकर अपने विचार सामने रखते हुए पाकिस्तानी एक्टर अर्सलान नसीर ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट किया है, इस पोस्ट में वे फवाद खान पर तंज कसते नजर आ रहे हैं।

फवाद खान पर क्यों नहीं लगा बैन?

अर्सलान नसीर ने भारत में बैन पर हमला करते हुए फवाद खान को आड़े हाथों लिया है। वे इंस्टाग्राम और एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखते हैं, ‘फवाद भाई, तुमने फिल्म की, मुद्दा बॉर्डर पर शुरू हुआ और मुझे बैन कर दिया गया। बुरा मत मानना ​​लेकिन तुम ‘आइस एज’ वाले गिलहरी हो।’ यह तंज फवाद खान की हालिया बॉलीवुड फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर है, जिसमें वे वाणी कपूर के साथ नजर आ रहे हैं। लेकिन आपको बता दें, दिलचस्प बात यह है कि इस लेख को लिखे जाने तक फवाद खान का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में दिख रहा था। पाकिस्तानी अभिनेता अर्सलान नसीर ‘चुपके चुपके’, ‘होना था प्यार’ और ‘सियाह’ में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं।

‘अपने परायों से बद्दतर…’ कॉन्सर्ट विवाद के बीच किस पर तिलमिला गईं नेहा कक्कड़, शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

बैन हुई कई पाकिस्तानी कलाकारों के अकाउंट

बता दें, बीती रात भारत सरकार द्वारा की गई कार्रवाई में हानिया आमिर, माहिरा खान, अली जफर, सनम सईद, बिलाल अब्बास, मोमिना मुस्तहसन, इकरा अजीज, इमरान अब्बास और सजल अली के इंस्टाग्राम हैंडल ब्लॉक कर दिए गए हैं। लेकिन कुछ प्रोफाइल आज भी देखी जा सकती हैं- जिनमें फवाद खान, मावरा होकेन, आतिफ असलम और उस्ताद राहत फतेह अली खान शामिल हैं।

‘आतंकवाद का कोई मजहब…’ पहलगाम हमले के बाद वायरल हुआ शाहरुख खान का ये वीडियो, मुसलमानों पर दिया चौंकाने वाला बयान