India News (इंडिया न्यूज), Arshad Warsi Birthday:  बॉलीवुड में अपने काम से अपना नाम बनाने वाले अरशद वारसी आज अपने काम को लेकर जाने जाते हैं। अरशद वारसी आज यानिकि 19 अप्रैल को अपना 57वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। अरशद वारसी 19 अप्रैल 1968 को पैदा हुए थे। असरद वारसी की निजी ज़िन्दगी भी किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है। अरशद जब 14 साल के थे तब उन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया था। जिससे उनकी पूरी तबाह हो गई थी। जिस वजह से अरशद वारसी आर्थिक तंगी से जूझने लगे और उन्हें बीच में ही अपना स्कूल भी छोड़ना पड़ा। स्कूल छोड़ने के बाद उन्होंने किशोरावस्था में अपने परिवार की जिम्मेदारी उठाई।

डांस ग्रुप से जुड़कर डांस की दुनिया में रखा कदम

अपने मुश्किल भरे दिनों में उन्होंने कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स के डोर-टू-डोर सेल्समैन के तौर पर शुरुआत की। इसके साथ ही उन्होंने एक फोटो लैब में भी काम किया। लेकिन उनके अंदर छिपा कलाकार कभी शांत नहीं हुआ। बचपन से ही डांस के शौकीन अरशद ने खुद को इस कला में निखारना शुरू कर दिया। मशहूर डांसर अकबर सामी के डांस ग्रुप से जुड़कर उन्होंने डांस की दुनिया में कदम रखा और यहीं से उनकी किस्मत बदल गई।

‘तुम मेरा साथ दो मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा’ बागेश्वर बाबा ने मुसलामानों को दे डाली ऐसी चेतावनी, कांप उठे दुनियाभर के मुसलमान

कोरियोग्राफी से लेकर एक्टिंग तक चलाया जादू

अरशद ने कई डांस प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और 1991 में लंदन में आयोजित डांस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया। वहां से लौटने के बाद उन्होंने अपना खुद का डांस का स्टूडियो भी खोला। वर्ष 1993 में अरशद वारसी ने मूवी ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ का टाइटल ट्रैक कोरियोग्राफ किया था, जिसने दर्शकों को दीवाना बना दिया था। उन्होंने कोरियोग्राफी से एक्टिंग तक जी जान लगा दिया था।

किरदार ‘सर्किट’ ने उन्हें घर-घर में दिलाई पहचान

अरशद ने बतौर एक्टर 1996 में ‘तेरे मेरे सपने’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। हालांकि, उन्हें असली पहचान 2003 में आई राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ से मिली। फिल्म में उनके किरदार ‘सर्किट’ ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया। उनकी स्वाभाविक एक्टिंग और मजेदार डायलॉग डिलीवरी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘डेढ़ इश्किया’ से वह अपनी इमेज तोड़ने में कामयाब रहे। इसके बाद उन्होंने कई ऐसी फिल्में कीं जो उन्हें एक बेहतरीन एक्टर साबित करती हैं। आज अरशद वारसी एक सफल एक्टर, कोरियोग्राफर और प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने साबित कर दिया कि अगर हिम्मत हो तो चाहे परिस्थिति कितनी भी कठिन क्यों न हो, आप अपना लक्ष्य जरूर हासिल करेंगे।

‘लेडी डॉन’ जिकरा ने क्यों की कुणाल की हत्या? सीलमपुर हत्याकांड में हुआ चौकाने वाला खुलासा, हाशिम बाबा की पत्नी जोया से भी था खास कनेक्शन