India News (इंडिया न्यूज़), Arshad Warsi Comeback on TV: रियलिटी शोज ‘झलक दिखलाजा’ इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। जल्द ही ये शो का नया सीजन आने वाला है। खबरें हैं कि इस शो में फराह खान और मलाइका अरोड़ा जज होंगे। वहीं, रिपोर्ट हैं कि तीसरे जज की कुर्सी पर एक्टर अरशद वारसी नजर आएंगे।
अरशद वारसी का 6 साल बाद कमबैक
खबर के मुताबिक बताया गया कि अरशद वारसी टीवी पर 6 साल बाद कमबैक करने जा रहें हैं। वो शो झलक दिखलाजा में जजिंग करते दिखेंगे। पिछली बार वो 2017 में आए शो सबसे बड़ा कलाकार में नजर आए थे। इस शो में भी वो जज थे।
झलक दिखलाजा के सोर्स के हवाले से बताया गया, “हम अरशद को शो में पाकर खुश हैं। जजिंग पैनल परफेक्ट है। हम कंटेस्टेंट्स की लिस्ट फाइनल करने में लगे हैं। शो का पहला प्रोमो अगले हफ्ते शूट हो सकता है।” हालांकि, अभी तक इस खबर को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
इन टीवी शोज में दिखे अरशद वारसी
इसके अलावा अरशद Razzmatazz (2001), सबसे फेवरेट कौन (2003), बिग बॉस (2006) और जरा नचके दिखा (2010) में नजर आए थे। उन्होंने शो करिश्मा और इशान: सपनों को आवाज दो में एक्ट भी किया है।
शो में शोएब इब्राहिम आ सकते है नजर
शो के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस लिस्ट में एक्टर शोएब इब्राहिम का नाम सामने आ रहा है। खबरें आईं कि शोएब झलक दिखलाजा में नजर आएंगे। शोएब की शो में एंट्री को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।