India News (इंडिया न्यूज़), Arti Singh and Dipak Chauhan Wedding Video: सुपरस्टार गोविंदा (Govinda) की भांजी और टीवी अदाकारा आरती सिंह (Arti Singh) का नाम इस समय लाइमलाइट में बना हुआ है। बीती रात आरती ने बिजनेसमैन दीपक चौहान (Dipak Chauhan) के साथ शादी रचा कर अपने जीवन की नई पारी का आगाज किया है। सोशल मीडिया पर दीपक और आरती की वेडिंग फोटोज और वीडियो लगातार सामने आ रहें हैं, जिनको लेकर खूब चर्चा हो रही है। अब इसी बीच आरती सिंह का एक ऐसा अनसीन वीडियो सामने आया है, जिसमें वो शादी के दिन बेहद इमोशनल नजर आ रहीं हैं हैं। उनका ये लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जो आपके दिल को भी पिघला देगा।

शादी के दिन इमोशनल हुईं आरती सिंह

अक्सर शादी जैसे जिंदगी के सबसे खास दिन पर लड़कियां काफी इमोशनल हो जाती हैं। ठीक ऐसा ही कुछ आरती सिंह के साथ हुआ है। दरअसल, सोशल मीडिया पर उनका एक लेटेस्ट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आरती के पति दीपक चौहान उनके गले में मंगलसूत्र बांध रहें हैं। इस खास पल का अनुभव करते हुए आरती सिंह इमोशनल हो जाती हैं और अपने आंसूओं पर कंट्रोल नहीं कर पाती हैं। उनके पति दीपक उनको बाद में चुप कराते हुए दिखाई दे रहें हैं। यह वीडियो फैंस के दिलों को छू गया है।

मम्मा Alia Bhatt की गोद में नजर आई क्यूट Raha, करीना कपूर के घर के बाहर हुए स्पॉट -Indianews – India News

भांजी आरती सिंह की शादी में पहुंचे गोविंदा

लंबे वक्त से गोविंदा और भांजे कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के बीच विवाद पनपा हुआ था। लेकिन अपनी भांजी आरती सिंह की शादी में शामिल होकर गोविंदा ने इस विवाद को खत्म कर दिया है। शादी में शामिल होने के साथ-साथ गोविंदा ने आरती और दीपक को आशीर्वाद भी दिया है।

Akshay Kumar के हाथ में आई चोट, स्प्लिंट पहने देख फैंस हुए चिंतित, जल्द ठीक होने की प्राथना -Indianews – India News

गोविंदा के अलावा आरती की वेडिंग में करण सिंह ग्रोवर, विपाशा बसु और प्रियंका चाहर चौधरी जैसे तमाम सेलेब्स बतौर गेस्ट पहुंचे।