India News (इंडिया न्यूज),  Asim Riaz: बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। अब एक बार फिर उनका नाम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है कि आसिम रियाज को दूसरे जज रुबीना दिलैक और अभिषेक मल्हान से बहस करने के बाद रियलिटी शो बैटलग्राउंड से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शो में कथित लड़ाई बढ़ने की वजह से प्रोडक्शन टीम को 17 अप्रैल के दिन शूटिंग बंद करनी पड़ी। हैरान करने वाली बात ये है कि, ये खबर उस समय आई है जब आसिम रियाज को कथित दुर्व्यवहार करने की वजह से खतरों के खिलाड़ी 14 से भी बाहर निकाला गया था।

रुबीना का अपमान ने दिखाया बाहर का रास्ता

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि, आसिम रियाज का गुस्सा ही उनका दुश्मन बन गया है उसी ने उनको दोबारा फसा दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों के बीच एक मामूली सी लड़ाई एक बड़ी बहस बन गई। रिपोर्ट के मुताबिक आसिम ने कथित तौर पर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक को अपमानित भी किया है, दोनों के मतभेदों को दूर करने के लिए उनका बीच-बचाव भी किया गया। जब मैटर बढ़ गया उसके बाद वे अपनी वैनिटी वैन के अंदर गए और शूटिंग भी वहीं रद्द करनी पड़ गई। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस मामले के बाद आसिम को कथित तौर पर शो छोड़ने के लिए कहा गया. हालांकि इस बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है

21 अप्रैल की रात ब्रह्माण्ड से बरसेंगे सितारे! इस दिन कर लिया ये काम तो पूरी हो जाएंगी सारी ख्वाहिशें

प्रोमो में दिखी थी आसिम-रुबीना के बीच तीखी बहस

इससे पहले शो का एक प्रोमो सामने आया था, जिसमें आसिम और रुबीना के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी। जहां, आसिम रुबीना से कहते हैं, ”ये कोई सीरियल नहीं है।” इस पर रुबीना भड़क जाती हैं और चिल्लाते हुए कहती हैं, ”आसिम वहां मत जाओ।” हालांकि बाद में शिखर धवन की सलाह पर आसिम ने रुबीना दिलाइक से माफी मांगी। आपको बता दें, खतरों के खिलाड़ी 14 में आसिम रियाज का आक्रामक व्यवहार देखने को मिला था। जहां उनकी अभिषेक कुमार, शालीन भनोट और करणवीर मेहरा से बहस हो गई थी। इतना ही नहीं उन्होंने कहा था कि शो उनकी वजह से पॉपुलर हो रहा है, जिससे रोहित शेट्टी भी काफी नाराज हुए थे। वहीं, बाद में उन्हें शो से निकाल दिया गया था।

‘तुरंत माफी मांगो…’ मंदिर को अपने नाम पर बताना उर्वशी को पड़ गया महंगा, कुछ ही समय में खुल गई सारी पोल-पट्टी, अब देशभर में भड़के ब्राह्मण