India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan #AskSRK Session, मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अब फिल्म ‘जवान’ (Jawan) में नजर आएंगे। ये फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ये फिल्म पहले 2 जून को रिलीज होने वाली थी लेकिन कुछ कारणों से इसकी रिलीज डेट में बदलाव किया गया था। अब इसी बीच शाहरुख खान ने एक बार फिर अपने फैंस के साथ बात करने का मन बनाया और उनसे बात की। दरअसल, शाहरुख खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर #asksrk सेशन रखा है। फैंस के साथ बातचीत कर उनके कई सवालों के जवाब अपने अंदाज में दिए हैं।
शाहरुख खान ने फैंस के सवालों के दिए जवाब
आपको बता दें कि एक्टर शाहरुख खान ने 12 जून यानी शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल पर #asksrk सेशन रखा और फैंस के तमाम सवालों के जवाब दिए। शाहरुख खान और फैंस के बीच क्या बात हुई, यहां पर शाहरुख खान और उनके फैंस के ट्वीट देख सकते हैं।
एक फैन ने लिखा है, “मेरे मेल फ्रेंड को आप पर बहुत ज्यादा क्रश है, क्या करूं सर।” शाहरुख खान ने जवाब दिया, “तुझे क्या करना है, मुझे बता मैं क्या करूं अब?”
एक फैन ने लिखा है, “खाना खाया क्या भाई?” शाहरुख खान ने रिप्लाई देते हुए लिखा, “क्यों भाई आप स्विगी से हो, भेज दोगे क्या?”
एक फैन ने सवाल किया, “ये हमेशा आपके पास बस 15 मिनट ही क्यों होते हैं, भाभी जी घर का काम आप से ही करवाती हैं क्या?” शाहरुख खान ने जवाब दिया, “बेटा अपनी कहानी हमें ना सुना, जा घर की साफ सफाई कर।”
एक फैन ने सवाल किया, “सर क्या आपने बचपन में कभी कंचा खेल है।” शाहरुख खान ने रिप्लाई करते हुए लिखा, “बहुत खेला है, गुल्ली डंडा मेरा फेवरेट था।”
एक फैन ने पूछा, “झूमे जो पठान हुक स्टेप सीखने में कितना टाइम लगा?” शाहरुख खान ने जवाब दिया, “अभी भी सीख रहा हूं।”
एक फैन ने शाहरुख खान की तस्वीर शेयर कर सवाल किया, “इतनी क्यूटनेस। क्या सच में ये आप ही हो?” शाहरुख खान ने जवाब दिया, “नहीं, मैंने अपने क्लोन्स चारों तरफ भेज रखे हैं।”
एक फैन ने पूछा, “आपके लिए डंकी या जवान में से कौन सी फिल्म ज्यादा फिजकिली चैलेंजिंग थी।” शाहरुख खान रिप्लाई करते हुए लिखा, “बहुत सारे एक्शन के कारण जवान चैलेंजिंग थी।”
एक फैन ने कहा, “एक बार जवान दिखा दो ना सर प्लीज।” शाहरुख खान ने जवाब दिया, “पक्का, 7 सितंबर को मिलते हैं।”
एक फैन ने लिखा, “सर गाड़ी स्टार्ट नहीं हो रही है।” शाहरुख खान ने जवाब दिया, “पेट्रोल डाला है? चेक करले भाई।”