India News (इंडिया न्यूज़), Avika Gor Career and Net Worth, मुंबई: अविका गौर (Avika Gor) उन अदाकाराओं में से एक हैं, जिन्होंने कम उम्र में बहुत कामयाबी हासिल कर ली है। छोटे पर्दे पर उनका करियर तो चमका ही, साउथ इंडस्ट्री में भी उन्होंने अपनी काबिलियत साबित की। आज वो एक लग्जरी लाइफ जीती हैं। उनकी कुल संपत्ति जानकर शायद आपको हैरानी हो सकती है।

अविका गौर के करियर की शुरूआत

आपको बता दें कि 30 जून 1997 में जन्मीं अविका गौर ने महज 10 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उनका पहला डेब्यू सीरियल था, ‘श्श्श्श्श… कोई है’ (2007)। इसके ठीक एक साल बाद अविका ‘राजकुमार आर्यन’ की यंग राजकुमारी भैरवी बनी थीं। उन्होंने अपनी राजकुमारी के किरदार से पहचान हासिल कर ली थी, लेकिन अगर कहा जाए कि उन्हें स्टारडम किस शो से मिला तो वो ‘बालिका वधू’ है।

इस शो ने चमकाई अविका की किस्मत

अविका गौर ने 11 साल की उम्र में कलर्स के सुपरहिट शो ‘बालिका वधू’ में छोटी आनंदी का किरदार निभाया था। इस शो ने अविका को घर-घर में मशहूर कर दिया था और वो सबसे पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट की लिस्ट में शुमार हो गई थीं। बाद में उन्होंने ‘ससुराल सिमर का’ में रोली बनकर टीवी पर राज किया। अविका ‘लाडो’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं।

अविका गौर का फिल्मी करियर

अविका गौर जब छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा रही थीं, उसी दौरान वह साउथ इंडस्ट्री में भी काम की तलाश कर रही थीं। फाइनली 2013 में उन्हें बतौर लीड अपनी पहली फिल्म Uyyala Jampala मिली। इसमें एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस को इतना पसंद किया गया कि उन्हें SIIMA में बेस्ट डेब्यू (फीमेल) का अवॉर्ड भी मिला। उन्होंने कई साउथ फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘थैंक यू’ और ‘नेट’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

बॉलीवुड में इस फिल्म से रखा कदम

हाल ही में, उन्होंने ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन हमेशा के लिए अविका की परफॉर्मेंस की तारीफ की जा रही है। साथ ही बॉक्स ऑफिस पर मूवी ठीक-ठाक कमाई कर रही है।

अविका गौर की कुल संपत्ति

अविका गौर ने तमाम सीरियल्स और फिल्मों में काम कर खुद को डिमांडिंग एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, अविका की कुल संपत्ति 30 से 35 करोड़ रुपये है। वो एक-एक फिल्म के लिए मोटा पैसा चार्ज करती हैं। अविका की सैलरी का अंदाजा तेलुगू फिल्म Ekkadiki Pothavu Chinnavada के लिए उनको दी गई फीस से लगाया जा सकता है। कहा जाता है कि महज 10 दिन की शूटिंग के लिए अविका को 40 लाख रुपये फीस दी गई थी।