India News (इंडिया न्यूज़), Athiya Shetty Hiding Baby Bump Video: एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) ने हाल ही में फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की थी। इस कपल ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर खुशखबरी दी कि उनका बच्चा 2025 में आने वाला है। इस अनाउंसमेंट के बाद हाल ही में मॉम टू बी अथिया शेट्टी का वीडियो सामने आया है, जिसमें पहली बार बेबी बंप के साथ स्पॉट की गई हैं। इस दौरान की उनकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहें हैं।
पहली बार बेबी बंप के साथ दिखीं अथिया शेट्टी
आपको बता दें कि अथिया शेट्टी को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान वो सलवार-कमीज में दिखीं और बेबी बंप को दुपट्टे से ढकती नजर आईं। इस दौरान अथिया प्रेग्नेंसी की अवस्था में लाइन में खड़ी होकर चेकअप करवाती भी नजर आईं। प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद अथिया पहली बार पब्लिकली स्पॉट की गई हैं, ऐसे में उन्हें बेबी बंप के साथ देखकर फैंस काफी खुश नजर आए।
अपने पति को चीयर करने ऑस्ट्रेलिया के लिए हुई रवाना
रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि अथिया ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई हैं। जहां उनके पति का टेस्ट मैच होने वाला है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया नेशनल क्रिकेट टीम बनाम भारतीय नेशनल क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू होगी। पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में अथिया भी अपने पति का साथ देने और उनके साथ समय बिताने के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई हैं।
अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी
अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल ने जनवरी 2023 में शादी की थी। वहीं, अब शादी के 2 साल बाद कपल के घर एक बच्चे की किलकारी गूंजेगी। अथिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2015 में फिल्म हीरो से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, हालांकि यह फिल्म फ्लॉप रही थी। इसके बाद अथिया कुछ और फिल्मों में नजर आईं लेकिन उनका फिल्मी करियर परवान नहीं चढ़ सका। हालांकि, वो लगातार विज्ञापन फिल्मों में काफी एक्टिव हैं।