India News (इंडिया न्यूज), Attack On Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता और पटौदी खानदान के वारिस सैफ अली खान पर बुधवार को देर रात बांद्रा स्थित उनके 12वीं मंजिल स्थित फ्लैट में घुसे डाकुओं ने उनपर चाकू से 6 बार हमला किया था, इससे वे बुरी तरह से घायल हो गए। सैफ अली खान को गर्दन, पीठ और हाथ सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं हैं। इस मामले में पुलिस ने अब तक 50 लोगों से पूछताछ की है।
लीलावती अस्पताल में एडमिट सैफ
एक्टर सैफ अली खान को हादसे के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट कराया गया जहां उनकी इमरजेंसी सर्जरी की गई। अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) डॉ. नीरज उत्मानी के अनुसार अभिनेता को अब कोई खतरा नहीं हैं। वे तेजी से रिकवरी भी कर रहे हैं।अभिनेता को फिलहाल बेड रेस्ट के लिए कहा गया है। सैफ अली खान को अगले दो-तीन दिन में अस्पताल से छुट्टी मिलने की सम्भावना है।
Saif Ali Khan Attacked: Shahrukh Khan भी निशाने पर,सैफ के हमलावर ने की थी Mannat की रेकी? | Breaking
पुलिस की 35 टीमें कर रहीं छापेमारी
अभिनेता पर हमले में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की 35 टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। हमलावर के बारे में पुलिस को अब तक जो सबसे पुख्ता जानकारी मिली है, उसके मुताबिक उसने घटना के बाद अपना हुलिया बदल लिया था। इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर यह जानकारी पता चली है। मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, हमला करने वाला संदिग्ध मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन और रेलवे स्टेशन के बीच देखा गया था।
अब तक सामने आए 3 CCTV फुटेज
घटना के अभी तक तीन सीसीटीवी फुटेज सामने आ चुके हैं, इनमें आरोपी को देखा जा चुका है। पहली फुटेज में वह नंगे पैर सैफ के घर में दाखिल होते हुए दिखाई दे रहा है। दूसरी क्लिप में वो घर से बाहर निकल रहा है और तीसरी फुटेज में वो एकदम नए लुक में नजर आ रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, संदिग्ध कोई पेशेवर अपराधी नहीं लग रहा है। उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है और न ही उसके परिवार या किसी दोस्त के बारे में कोई जानकारी मिली है। वह पुलिस को चकमा देने के लिए अपने कपड़े बदल रहा है, मुंबई पुलिस को शक है कि आरोपी बांद्रा रेलवे स्टेशन से लोकल या एक्सप्रेस ट्रेन पकड़कर मुंबई के आसपास या बाहर की जगहों पर गया। पुलिस की कई टीमें लोकल और एक्सप्रेस ट्रेन स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं। लेकिन सवाल ये है कि, अभी तक पुलिस आरोपी को पकड़ने में कामयाब क्यों नहीं हो सकी है।