India News (इंडिया न्यूज़), B Praak Second Wedding: करोड़ों दिलों पर अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले मशहूर सिंगर बी प्राक (B Praak) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आए दिन फैमिली के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करते हैं। अब हाल ही में सिंगर ने अपनी वाइफ संग कुछ फोटोज अपने सोशल मीडिया पर शेयर किए है, जिसके बाद वो चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, इन तस्वीरों को देखकर फैंस कयास लगा रहें हैं कि सिंगर ने दूसरी बार शादी की है।

बी प्राक ने शेयर की दूसरी शादी की तस्वीरें

आपको बता दें कि फेमस सिंगर बी प्राक ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें सिंगर अपनी पत्नी मीरा के साथ अग्नि के सात फेरे लेते नजर आ रहें हैं। फोटो में पंडित भी नजर आ रहें हैं, जो पूजा अनुष्ठान करा रहें हैं। ऐसे में कई फैंस कयास लगाने लगे कि बी प्राक ने दोबारा शादी की है।

इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ बी प्राक ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “तुम क्या मिले Meeruuuu।” इसके साथ ही हार्ट इमोजी भी ड्रोप किए हैं। इन तस्वीरों पर लोग लाइक करने के साथ कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं। फैंस के साथ सेलेब्स भी दोनों पर प्यार लुटाते नजर आए।

बी प्राक ने दूसरी शादी को लेकर कही ये बात

इन तस्वीरों पर एक यूजर ने लिखा, ‘दूसरी शादी पाजी।’ सिंगर ने तुरंत इसका जवाब देते हुए रिप्लाई में लिखा, ‘चुप ओए विधि है पूजा की। बेटा हमारे में एक बार शादी होती है और एक से वह होती है बार-बार नहीं होती।’

परफेक्ट फैमिली मैन हैं बी प्राक

बता दें, सिंगर पर्सनल लाइफ में भी एकदम परफेक्ट फैमिली मैन हैं। बी प्राक और मीरा की शादी साल 2019 में चंडीगढ़ में हुई थी। बी प्राक अपनी वाइफ को घर में रानी कहकर बुलाते हैं और उनसे बेइंतहा मोहब्बत करते हैं। ये कपल आज दो बच्चों के पेरेंट्स बन चुके है।

 

Read Also: