India News (इंडिया न्यूज), Babbar Family: बॉलीवुड में अपने काम से पहचान बनाने वाले दिग्गज अभिनेता राज बब्बर ने दो शादियां की थीं। राज बब्बर ने पहली शादी नादिरा से की थी। दोनों की शादी बढ़िया चल रही थी, उसी समय 1984 में एक फिल्म ‘आज की आवाज’ के समय राज बब्बर स्मिता पाटिल के प्यार में पड़ गए थे। इसके बाद राज बब्बर ने अपनी पहली पत्नी नादिरा का साथ छोड़ स्मिता पाटिल का हाथ पकड़ लिया। शादी होने के एक साल के भीतर ही स्मिता पाटिल एक बेटे की मां बन गईं, उस बेटे का नाम प्रतीक पड़ा, लेकिन निराशा की बात ये है कि बेटे के जन्म के बस 2 हफ्ते बाद 13 दिसंबर 1986 को 31 साल की उम्र में स्मिता पाटिल ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
क्यों प्रतीक करते हैं पिता से नफरत?
अपनी मां की मौत के बाद नन्हे प्रतीक का पालन-पोषण उनकी नानी ने किया। वहीं स्मिता पाटिल की मौत के बाद राज फिर से अपनी पहली पत्नी नादिरा के पास लौट आए। नादिरा और राज जूही और आर्य नाम के दो बच्चों के माता-पिता हैं। वहीं जब प्रतीक थोड़ा बड़ा हुआ तो उसे अपनी मां की याद आने लगी। इससे प्रतीक बुरी तरह टूट गया। वह अपने पिता से भी नफरत करने लगा। क्योंकि उसे लगता था कि उसकी मां की मौत उसके पिता की वजह से हुई। उसे लगता था कि अगर राज चाहता तो आखिरी वक्त में अपनी मां के साथ होता और उसे बचा सकता था।
भाई-बहन का भी छोड़ा साथ
प्रतीक बब्बर आज भी अपने पिता से नफरत करता है, यह बात तब सामने आई जब हाल ही में उसने अपने पिता राज बब्बर और अपने दोनों बच्चों जूही और आर्य को अपनी शादी में नहीं बुलाया। इतना ही नहीं प्रिया बनर्जी से शादी करने के बाद उसने उन्हें अनफॉलो भी कर दिया है। भले ही प्रतीक ने अपने पिता और बब्बर परिवार से नाता तोड़ लिया हो, लेकिन सिबलिंग डे के मौके पर एक बार फिर आर्य बब्बर और जूही बब्बर ने अपने छोटे भाई प्रतीक को एहसास दिलाया है कि वह अभी भी बब्बर परिवार का हिस्सा है। आर्या-जूही ने दिलाई खून के रिश्ते की याद
पोस्ट शेयर कर लुटाया प्यार
आर्य बब्बर और उनकी बहन जूही बब्बर ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें तीनों भाई-बहन एक साथ नजर आ रहे हैं। तीनों को एक साथ देखकर फैंस भी इस तस्वीर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए आर्या ने कैप्शन में लिखा- ‘अपने तो अपने होते हैं- जो उखाड़ना है उखाड़ लो।’ वहीं बहन द्वारा शेयर की गई तस्वीर के कैप्शन में लिखा- राज बब्बर जी के तीन बच्चे.. जूही आर्य प्रतीक… एक ऐसा सच जिसे कोई नहीं बदल सकता। आर्या और जूही की पोस्ट देखकर जहां एक तरफ फैंस खुशी से नाच रहे हैं, वहीं कुछ लोग यह जानने की कोशिश कर रहे थे कि आखिर वो कौन शख्स है जो परिवार में दरार डाल रहा है।