India News (इंडिया न्यूज), Babil Khan Apologzie: हाल ही में एक्टर बाबिल खान चर्चा में छाए हुए हैं। दरअसल, बाबिल खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अनजाने में एक ऐसा वीडियो शेयर कर दिया जिसने पुरे बॉलीवुड को कटघरे में खड़ा कर दिया है। जैसे ही बाबिल खान ने ये वीडियो शेयर किया सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया जिसके कुछ देर बाद ही बाबिल खान ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ही डिलीट कर दिया है। जिसके पश्चात बाबिल खान की टीम ने एक बयान जारी कर सारा मामला समेटा। हालांकि जैसे ही शाम हुई बाबिल खान की सोशल मीडिया पर वापसी भी हो गई। उन्होंने अपने वीडियो में नामजद सभी सितारों से माफी मांगी।

बाबिल खान ने मांगी माफी

बाबिल खान ने एक्ट्रेस कुब्रा सैत का पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया कर लिखा कि, “बहुत-बहुत शुक्रिया। वीडियो को बहुत गलत तरीके से पेश किया गया, मैं अनन्या पांडे, शनाया कपूर, गौरव आदर्श, अर्जुन कपूर, राघव जुयाल, अरिजीत सिंह को सपोर्ट दिखाने की कोशिश कर रहा था।” उन्होंने आगे कहा कि मेरे पास वास्तव में और कुछ करने की शक्ति नहीं है, लेकिन मैं अपने सहकर्मियों के लिए एक जिम्मेदारी के तौर पर ऐसा करता हूं, जिनकी मैं वाकई प्रशंसा करता हूं।

नहीं बनी मुस्लिम तो कर दिया रेप, एजाज खान की ये करतूत जान खड़े हो जाएंगे रोंगटें, हिन्दू एक्ट्रेस ने खोला अपना मुंह, केस दर्ज

अनन्या पांडे ने किया सपोर्ट

अब उनकी पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने एक्टर का सपोर्ट किया है। उन्होंने बाबिल खान की माफी को स्वीकार करते हुए लिखा “केवल प्यार, आपके लिए हमेशा अच्छी एनर्जी है, मैं आपके साथ खड़ी हूं।” अनन्या पांडे की इस पहल की फैन्स भी तारीफ कर रहे हैं। आपको बता दें कि वीडियो में बाबिल खान ने इन सितारों का नाम लेते हुए कहा था कि बॉलीवुड बहुत बेकार है।

पहलगाम हमले का नया वीडियो आया सामने…जान बचाने के लिए भागते नजर आ रहे टूरिस्ट, सीसीटीवी में केद हुआ खौफ का मंजर