India News (इंडिया न्यूज़), Baby John Poster: ‘बदलापुर’, ‘कलंक’, ‘दिलवाले’ जैसी फिल्मों के बाद एक बार फिर एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं। ‘जवान’ डायरेक्टर एटली की एक्शन थ्रिलर ‘बेबी जॉन’ (Baby John) को लेकर वरुण धवन खबरों में छाए हुए हैं। वरुण के फैंस इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहें हैं। हाल ही में, एटली ने फिल्म के टाइटल के साथ धमाकेदार टीजर जारी कर अपनी अपकमिंग ब्लॉकबस्टर की एक झलक दिखाई थी। एक मिनट के वीडियो में वरुण धवन के इंटेंस लुक ने फैंस के होश उड़ा दिए थे। अब इस फिल्म से एक पोस्टर जारी किया गया है, जो काफी वायरल हो रहा है।

‘बेबी जॉन’ से वरुण धवन का खूंखार लुक में पोस्टर हुआ जारी

आपको बता दें कि फिल्म डायरेक्टर एटली और एक्टर वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर ‘बेबी जॉन’ का नया पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में वरुण धवन का काफी खूंखार लुक देखने को मिल रहा है। खूंखार नजरों और हाथ में हथियार लिए वरुण धवन का ये अवतार शायद आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। बैकग्राउंड में एक खूंखार विलेन दिख रहा है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए एटली और वरुण धवन ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “कसकर पकड़ो, सवारी जंगली होने वाली है। #BabyJohn 31 मई को अपने निकटतम सिनेमाघरों में आ रही हैं!”

इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बेबी जॉन’ के नए पोस्टर को देख फैंस जमकर लाइक करने के साथ कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं। अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने भी इस पर कमेंट किया है। एक्टर ने लिखा, “मास मसीहा।”

इस दिन रिलीज होगी ‘बेबी जॉन’

एटली की मच अवेटेड फिल्म ‘बेबी जॉन’ को कलीस ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का निर्माण एटली, मुराद खेतानी और ज्योति देशपांडे ने किया है। फिल्म में वरुण धवन के साथ साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) और पंजाबी एक्ट्रेस वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। कीर्ति का बॉलीवुड में डेब्यू है। यह फिल्म 31 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

Also Read: