India News (इंडिया न्यूज़), BB 17 Promo, दिल्ली: टीवी का कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 में आए दिन कोई ना कोई बवाल तो होता ही रहता है और इन दोनों बवाल राशन को लेकर हो रहा है। राशन के अलावा भी घर में कई तरह के मुद्दे उठाए जा रहे हैं। ऐसे में शो के अंदर कुछ रिश्ते बनने के साथ बिगड़ते भी नजर आ रहे हैं। इसी बीच अब अंकिता और मनारा के बीच जबरदस्त लड़ाई हो गई है। जिसकी वजह से शो एक बार फिर से सुर्खियों का हिस्सा बन चुका है।

अंकिता ने खोली मनारा की पोल

बिग बॉस 17 की लेटेस्ट प्रोमो में देखा जा सकता है कि अंकित मनारा पर भटकती नजर आ रही है। उन्होंने मनारा पर कई तरह के बड़े आरोप लगाए हैं। प्रोमो वीडियो में पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा को डबल ढोलकी कहते हुए नजर आ रही है। इसके साथ ही अंकित ईशा को समझती है कि मनारा की बात में मत आओ किसी भी लड़की के बारे में कुछ भी बोलती है। वही इस दौरान मनारा भी वहीं बैठी हुई थी।

अंकिता ने सुनाई खरी खोटी

इसके साथ ही बता दें की अंकिता ने कहा तुम उस दिन खानजादी को कैरेक्टरलेस बोल रही थीं। मैं डंके की चोट पर बात करती हूं। तुम्हारे खिलाफ कोई चल जाऐ ना तो तुम तुम्हारी जल जाती है। तुम भरोसे के लायक नहीं हो इस तरह की बातों को सुनने के बाद मना रहा है। मनारा ने भी जवाब देते हुए कहा, यह यही आप। इस पर अंकित का जवाब सामने से आता है पहले अपने आप को देखिए कि आप क्या हैं।

मनारा ने खानजादी को कहा कैरक्टरलेस

बता दें कि पिछले दिनों के बारे में बताया तो मनारा और खानजादी के बीच भी खटपट नजर आई थी। ऐसे में मनारा कई बार खानजादी को कैरक्टरलेस कहते हुए नजर आई। जिसको लेकर अंकिता उन्हें टोक भी चुकी थी। अब अंकित ने सबके सामने मनारा की पोल खोल दी है कि वह लड़कियों के बारे में किस तरह की बात करती है। मनारा की हरकत की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से ट्रोल किया जा रहा है।

 

ये भी पढ़े: