India News (इंडिया न्यूज), Govind Namdev Girlfriend: एक यंग एक्ट्रेस ने अपने से 40 साल बड़े एक्टर गोविंद नामदेव के साथ फोटो शेयर कर अपने प्यार का इजहार किया तो जगजीत सिंह की मशहूर गजल की पंक्तियां अचानक जेहन में कौंध गईं। इस गजल को सुनने के बाद पता चलता है कि दुनिया की नजरों में एक बेमिसाल जोड़ी क्यों प्यार में पड़ जाती है। एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा ने गोविंद नामदेव के साथ फोटो शेयर कर जिस तरह से अपने जज्बात जाहिर किए हैं, उसे जानने के बाद लोग उन्हें गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड समझने लगे हैं। लोग एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘इसलिए पैसा जरूरी है।’ दूसरे यूजर ने पूछा, ‘क्या आपका कोई बॉयफ्रेंड है?’
फैंस ने हैरानी जताई
शिवांगी वर्मा के कुछ फैन्स ने हैरानी जताते हुए पूछा, ‘क्या आप शादी करने जा रही हैं?’ एक अन्य यूजर ने उनकी फोटो पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘आपके पास पैसा हो तो कोई उम्र नहीं होती, कोई सीमा नहीं होती.’ दो दिन पहले शेयर की गई फोटो को 50 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। कुछ लोग शिवांगी वर्मा की फोटो को पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं। दरअसल, उनकी गोविंद नामदेव के साथ एक फिल्म आने वाली है। दोनों कॉमेडी फिल्म में एक दूसरे के अपोजिट नजर आएंगे, जिसे लेकर शिवांगी वर्मा काफी एक्साइटेड भी हैं। पुणेमिरर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, शिवांगी जोशी ने अपने किरदार के बारे में कहा, ‘यह रोल मेरी रियल लाइफ पर्सनालिटी से काफी अलग है।
महाभारत पर फिल्म बनाने से क्यों डरते हैं आमिर खान! अपडेट मांगने पर कह गए बड़ी बात!
दिग्गजों के साथ शेयर किया स्क्रीन
31 वर्षीय शिवांगी वर्मा इस फिल्म को लेकर इसलिए भी उत्साहित हैं क्योंकि उन्हें गोविंद नामदेव और बृजेंद्र काला जैसे दिग्गजों के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला है। वह कहती हैं, ‘मैंने इस रोल के लिए ऑडिशन और लुक टेस्ट दिया था। चूंकि मेरा रोल मेरे असल व्यक्तित्व से काफी अलग है, इसलिए मुझे खुद को मानसिक रूप से तैयार करना पड़ा। मैंने किरदार को समझने के लिए टीम, निर्देशक और लेखक के साथ समय बिताया।’ गोविंदा नामदेव बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता हैं जिन्होंने ज्यादातर फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाई है।
दर्शक उन्हें ‘बैंडिट क्वीन’, ‘सरफरोश’ और ‘सत्या’ जैसी फिल्मों के लिए याद करते हैं। प्रेम चोपड़ा और अमरीश पुरी जैसे दिग्गजों के बीच वह अपनी खास पहचान बनाने में सफल रहे। 70 वर्षीय गोविंदा नामदेव 3 दशक से भी ज्यादा समय से हिंदी सिनेमा में काम कर रहे हैं। उन्होंने ‘नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा’ से एक्टिंग की पढ़ाई की है। उन्होंने खुद को कभी किसी किरदार में नहीं बांधा। वह सिनेमा में नए-नए किरदार निभाते रहे। उन्होंने फिल्म ‘शोला और शबनम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।