इंडिया न्यूज़ : दिवंगत एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की आत्महत्या पर भोजपुरी एक्टर और सिंह पवन सिंह काफी आहत दिखे। बीती देर रात पवन सिंह आकांक्षा के पैतृक घर यूपी के भदोही पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की। पवन सिंह को सामने आता देख आकांक्षा दुबे के माता-पिता फूट-फूट कर रोने लगे। पवन सिंह ने अभिनेत्री के माता -पिता से मिलकर उनको ढाढस बंधाया। पवन सिंह ने कहा कि आकंक्षा की मौत से वो काफी आहत है। उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं आपका बड़ा बेटा हूं जब तक जिंदा हूं आपका बेटा बनकर रहूंगा’
सीएम योगी से की न्याय की मांग
बता दें, पवन सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इतनी अच्छी और निडर रहने वाली लड़की की ऐसी मौत की कल्पना तक नहीं की और न ही इस बात पर विश्वास हो रहा है। वहीँ इस पूरे मामले में पवन सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ से हाथ जोड़कर न्याय की मांग की। पवन सिंह ने कहा कि वो हमारे परिवार की सदस्य थी उसके साथ और उनके परिवार के साथ न्याय हो
बस यहीं कहूंगा।
वाराणसी के होटल मे मिला था एक्ट्रेस का शव
मालूम हो, बीते रविवार को अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का शव वाराणसी स्थित एक होटल के कमरे में पंखे से लटकता मिला था। वो वाराणसी में अपनी एक फिल्म की शूटिंग के लिए गई थीं। आकांक्षा की मौत की खबर सामने आने के बाद फैंस में शोक की लहर है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की है। 25 वर्षीय आकांक्षा दुबे भदोही जनपद की रहने वाली थीं।