India News (इंडिया न्यूज), Raj Kundra Porn Racket:प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बॉलीवुड कारोबारी राज कुंद्रा के घर और उनके करीबियों पर छापेमारी की है। राज कुंद्रा बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति हैं। ईडी ने पोर्नोग्राफी मामले में यह कार्रवाई की है। यह छापेमारी उनके घर, दफ्तर और अन्य जगहों पर की गई है। पोर्नोग्राफी का यह मामला कई साल पुराना है। जानकारी के मुताबिक, पोर्न रैकेट मामले में ईडी सिर्फ राज कुंद्रा ही नहीं बल्कि कई अन्य लोगों के घरों की तलाशी ले रही है। यह कार्रवाई मोबाइल ऐप के जरिए पोर्न कंटेंट बनाने और प्रसारित करने से जुड़ी है। यह जांच मुंबई पुलिस के 2021 के केस पर आधारित है।

पैसों के लेन-देन की हो रही जांच

बता दें कि, ईडी की टीम ने इस मामले में कुल 15 जगहों पर छापेमारी की है। दरअसल, इस मामले में देश में जो पैसा इकट्ठा किया गया था, उसका लेन-देन इन वीडियो के जरिए विदेशों में किया गया। इस तरह से बड़ी मात्रा में पैसे एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर किए गए, जिसकी जांच अब ईडी ने शुरू कर दी है।

Naga Chaitanya की हल्दी के रंग में रंगी Sobhita Dhulipala, शुरू हुए प्री-वेडिंग फंक्शन से खूबसूरत झलकियां हुई रिवील

2021 में गिरफ्तार हुए थे राज कुंद्रा

कारोबारी राज कुंद्रा को जुलाई 2021 में क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में सिटी कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी। वहीं राज कुंद्रा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है। इस मामले में वह दो महीने जेल में भी रहे थे। बता दें कि, राज कुंद्रा अजय भारद्वाज और इन दोनों से जुड़े बिटकॉइन धोखाधड़ी से संबंधित एक अलग मनी लॉन्ड्रिंग जांच के दायरे में हैं। ईडी ने जांच के लिए शिल्पा शेट्टी के जुहू स्थित बंगले को अपने कब्जे में ले लिया है।

अनन्या-सारा-नुसरत के बाद अब इस एक्ट्रेस के प्यार में पड़े Kartik Aaryan? एयरपोर्ट पर एक साथ इस हाल में आए नजर