India News (इंडिया न्यूज़), Don3 Shooting Update: ‘डॉन’ एक ऐसी फिल्म जिसने जब-जब फिल्मी दुनिया में अपने आने का ऐलान भी किया तब-तब दर्शको के बीच इसे देखने की उत्सुकता का भोकाल मच गया। फिर एक बार ऐसे ही एक ऐलान ने फैंस के दिलो को बेचेन कर रखा हैं। फिल्म निर्माता साथ ही साथ अभिनेता फरहान अख्तर ने जब से ये बड़ा एलान कर कहा हैं कि बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘डॉन 3’ में मुख्य अभिनेता का किरदार रणवीर सिंह निभाएंगे, बस तब से उनके फैंस फिल्म से जुड़ी हर छोटी से छोटी अपडेट का इंतजार दिल धड़कन सब रोक कर रहे हैं। अब फिल्म डायरेक्टर फरहान अख्तर से आखिरकार बता ही दिया है कि ‘डॉन 3’ की शूटिंग कब से शुरू होगी। ”

इस बिग अपडेट को किया रिवील

आपको बता दे कि, फिल्म निर्माता फरहान अख्तर ने बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘डॉन 3’ को लेकर चल रही कई बड़ी और छोटी अटकलों से अब पर्दा उठा दिया हैं जिसके अंतर्गत बता दे कि रणवीर सिंह की यह फिल्म अभी भी पटरी पर ही है। क्योकि हाल ही में अफवाह उड़ी थीं कि, फिल्म को कई देरी के कारण रोक दिया गया है जिससे इसके फैंस को बेहद निराशा हुई थी। जिसके बाद इन सभी खबरों पर फुल स्टॉप लगाते हुए अब फरहान ने आश्वासन दिया कि अगले साल इसका निर्माण शुरू किया जाएगा।

Kota Factory Season 3 Review: नेटफ्लिक्स सीरीज कोटा की विज्ञापन फिल्म ने कर डाले ऐसे बदलाव, इनके लिए झट्ट से माने मिडल क्लास-IndiaNews

इस दिन से शुरू होने जा रही है शूटिंग

मीडिया के साथ अपनी बातचीत में, निर्माता फरहान ने अपनी फिल्म के बारे में कई अपडेट देते हुए कहा था कि, “हम अगले साल डॉन 3 की शूटिंग शुरू करेंगे। हम इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।” साथ ही बता दें कि यह घोषणा रणवीर सिंह के प्रशंसकों के लिए उनके मन में एक नयी उमंग ले आई हैं, जो इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं उन्हें अब यह सुनकर बेहद ख़ुशी हुई होगी। जैसा कि सब जानते ही हैं कि ‘डॉन’ और ‘डॉन 2’ में शाहरुख खान ने मुख्य किरदार निभाया था। जिसके बाद अब इसके तीसरे पार्ट में रणवीर की कास्टिंग ने फैंस के बीच एक अलग ही लेवल की एक्साइटमेन्ट पैदा कर दी हैं।

अपने बेबी बंप को सहलाते हुए Deepika Padukone ने की Prabhas की तारीफ, इस तरह को-स्टार ने रखा खानपान का ख्याल -IndiaNews