India News ( इंडिया न्यूज़ ), Bigg Boss 17, दिल्ली: बिग बॉस 17 अपने कंटेस्टेंट के बीच की खड़ी खोटी की वजह से सुर्खियों में बना हुआ हैं। एक बार फिर शो का प्रोमो रिलीज हुआ हैं। जिसमें सलमान खान ने घर के अंदर अभिषेक को ईशा से जो कहा उसके लिए वह उन्हें डांट रहे हैं। सलमान ने अभिषेक को फटकारते हुए कहा, “चार्ज करना, चिल्लाना… सबसे नकली प्रतियोगी घर में जो हैं वो हैं अभिषेक।” वही सुर आप मुझसे पूछेंगे और मैं आपको बताऊंगा। ईशा को ये कहना कि रात को कहीं और जा कर…अगर ये बात मेरे सामने होती तो मैं आको निचोड़ देता।” ईशा रात को कहीं घूमने जाना है… अगर तुमने यही बात मेरे सामने कही होती तो मैं तुम्हें बहुत परेशान कर देता।”
दर्शकों ने किया रिएक्ट
वही प्रोमो देखते ही दर्शकों ने कमेंट करना शुरू कर दिया। एक ने अपनी राय देते हुए लिखा कि अभिषेक को पोक करने और बातचीत में हिस्सा लेने के लिए सलमान को ईशा को भी डांट लगानी चाहिए। ऐसी ही एक ने कमेंट करते हुए लिखा, “मैं अभिषेक का फैन नहीं हूं लेकिन ..यहां अभिषेक गलत है तो ईशा भी गलत है..वो कोई दूध की धूली नी है…सलमान सर बोले थे.. ‘ताली दो हाथ से बजती है’.. तो अब सिर्फ अभिषेक को ही क्यों…एक इंसान कितना हाई कंट्रोल करेगा…ईशा ने पहले शुरू किया था…ईशा ने उसको पहले बोला नाइट स्टैंड फिर स्टेरॉयड वाली बात..तो वो भी तो बोलेगा ना.. .इतना भेदभाव क्यू…पुरुष महिलाओं को समान अधिकार हैं।
तीसरे ने लिखा, “भगवान का शुक्र है कि इस भूकंप को रोकने के लिए वास्तव में किसी की जरूरत थी अभिषेक, वह नियंत्रण से बाहर है। उसके लिए सब कुछ एक गेम प्लान है। वह केवल चिल्लाना, चिल्लाना और चिल्लाना और लोगों के निजी स्थान में घुसना जानता है। उन्होंने पिछले सीज़न देखे हैं और वह जानते हैं कि किन कारणों से दर्शक कंटेस्टेंट से नफरत करते हैं और वह लोगों को ऐसा करने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उदाहरण के लिए वह अरुण को कल सब कुछ शांत होने के बाद भी राशन न देने के लिए उकसा रहा था।”
एक और ने लिखा : “वह सबसे नकली कंटेस्टेंट है। कल तक बोल रहा था कि प्यार करता है अगर ऐसा प्यार है तो नहीं चाहिए किसी को भी ।”
ये भी पढ़े-
- Dhak Dhak OTT Release: धक धक ने ली ओटीटी पर एंट्री, देखे महिलाओं के जज्बे की कहानी
- Nana Patekar: केरल के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल होंगे नाना पाटेकर, चीफ गेस्ट बने आएंगे नजर