India News (इंडिया न्यूज), Krk Taunts On Allu Arjun Arrest: सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पुष्पा 2’ रिलीज से पहले ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी हुई है। अब इसके लीड एक्टर अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां एक्टर खुद फिल्म देखने पहुंचे थे। इस दौरान भगदड़ मच गई और इस दौरान एक महिला की मौत हो गई।
ऐसे में मृतक महिला के परिवार की शिकायत पर संध्या थिएटर के प्रबंधन के साथ अल्लू अर्जुन और उनकी सुरक्षा टीम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और इस मामले में आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। अब अल्लू अर्जुन की इस गिरफ्तारी के बाद सेलेब्स ने भी अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। एक तरफ जहां केआरके ने इस मुद्दे पर तंज कसा तो वहीं वरुण धवन ने ‘पुष्पा 2’ स्टार का सपोर्ट किया।
केआरके ने अल्लू की गिरफ्तारी पर कसा तंज
कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट किया कि चूंकि आज अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया है, इसलिए पुष्पा 2 दूसरे वीकेंड पर भी हाउसफुल रहेगी। पुलिस ‘पुष्पा 2: द रूल’ को 100 करोड़ रुपये कमाने में मदद करेगी।
वरुण धवन ने किया एक्टर का सपोर्ट
साथ हीं, ‘बेबी जॉन’ एक्टर वरुण धवन ने अल्लू अर्जुन का सपोर्ट किया है। एक्टर ने कहा कि जो हादसा हुआ है, वह काफी दर्दनाक है। मैं इसके लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं, लेकिन साथ ही मैं यह भी कहना चाहूंगा कि आप इसके लिए सिर्फ एक व्यक्ति को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते।
बीआरएस नेता केटीआर ने कही ये बात
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर बीआरएस नेता केटीआर ने कहा कि पीड़ितों के साथ उनकी पूरी सहानुभूति है, लेकिन असल में गलती किसकी है। अल्लू अर्जुन के साथ आम अपराधी जैसा व्यवहार करना ठीक नहीं है, वह इसके लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार नहीं हैं। आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन को अब 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अल्लू अर्जुन को भारतीय दंड संहिता की धारा 105,118 (1) के तहत गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले खुद एक्टर ने इस मामले पर बात करते हुए संवेदना जताई थी और महिला के परिवार को 25 लाख देने का वादा भी किया था।