India News (इंडिया न्यूज), Sameer Wankhede On Aryan Khan: साल 2021 बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान के लिए काफी मुश्किल भरा रहा, क्योंकि आर्यन को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था। आर्यन को गिरफ्तार करने वाले ऑफिसर का नाम समीर वानखेड़े था। जब उन्होंने आर्यन को गिरफ्तार किया था, तब सोशल मीडिया पर शाहरुख और उनके बेटे को काफी ट्रोल किया गया था। वहीं कई लोगों ने समीर की तारीफ भी की थी। हालांकि इस गिरफ्तारी के बाद समीर को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इतने बड़े हाई प्रोफाइल केस को हैंडल करने वाले ऑफिसर का चर्चा होना लाजिमी था।
आर्यन खान का वीडियो वायरल
अब ये मामला फिर से सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल पूरा मामला ये है कि, गिरफ्तारी के 4 साल बाद न्यू ईयर 2025 के मौके पर आर्यन खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि, उन्होंने शराब पी रखी है। इसके अलावा दूसरी तरफ हाल ही में समीर वानखेड़े ने भी इस वायरल वीडियो पर अपनी राय दी। जूम एंटरटेनमेंट से बात करते हुए समीर ने कहा, ‘मैं उस शख्स (आर्यन खान) के बारे में कुछ नहीं कहूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन अगर 31 दिसंबर की बात करें तो आज के यंगस्टर्स का मानना है कि न्यू ईयर ईव का मतलब शराब पीना और नशे में धुत होना है।
समीर ने ट्रोलिंग को लेकर कही ये बात
एक इंटरव्यू के दौरान समीर वानखेड़े ने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं है कि लोगों को मौज-मस्ती करनी चाहिए, लेकिन अपनी सेहत को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए।’ समीर ने ट्रोलिंग के बारे में भी बात की। आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी। इस बारे में अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि, ‘ट्रोलिंग मेरे लिए मजेदार चीज है। मुझे इससे काफी बुरी चीजों का सामना करना पड़ा है जैसे मुझे गोली मारने और आतंकवादी कहकर धमकियां मिलना। ये सब बहुत छोटी चीजें हैं। मुझे धमकी भरे मैसेज मजेदार लगते हैं।’ आगे उन्होंने कहा कि, आलोचना के साथ-साथ उन्हें कई लोगों से तारीफ भी मिली। जब उनसे पूछा गया कि क्या शाहरुख खान ने आर्यन खान के ड्रग्स केस के बाद स्मोकिंग छोड़ने का फैसला किया है? तो समीर ने कहा कि वह किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं करना चाहते।
GDP के मामले में चीन से कितना पीछे है भारत? जानकर फटी रह जाएंगी आपकी आंखें