India News (इंडिया न्यूज़), Bollywood News: घूमर एक्टर अभिषेक बच्चन अपनी नई फिल्म घूमर की वजह से चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। धूम, धूम 2, गुरु, बंटी और बबली, रावण, कभी अलविदा ना कहना और रन जैसी सफल फिल्मों में अपनी एक्टिंग के के जानें जाने वाले अभिनेता अभिषेक बच्चन बड़े पर्दे पर वापिस आ रहे हैं। अपनी नई फिल्म के बारे में चर्चा करने के अलावा अभिषेक ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के बारे में भी खुलकर बात कि।
अभिषेक के गुस्से को ऐसे शांत करती हैं ऐश्वर्या
एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान अभिषेक बच्चन ने बताया कि कैसे ऐश्वर्या उनके गुस्से को काबू में रखने में उनकी मदद करती हैं। उन्होंने बताया कि एक थका देने वाले दिन के बाद, छोटी-मोटी परेशानियां आप पर हावी हो सकती हैं, जैसे कि मुंबई का ट्रैफिक हालांकि, ऐश्वर्या के पास मुझे शांत करने का एक तरीका है। अभिषेक ने बताया कि ऐश्वर्या उनसे कहती हैं कि क्यों गुस्सा तुम पर हावी हो जाता है? बस एक गहरी सांस लें आप शांत घर लौट आए हैं।
कोविड-19 का एक्सपीरियंस भी किया शेयर
अभिनेता ने बताया कि कोविड के दौरान उनके पिता, पत्नी, बेटी और वह सभी बीमारी के कारण एक साथ अस्पताल में भर्ती हुए थे। उन्होंने कहा कि एक-एक करके सभी लोग ठीक हो गए और उन्हें छुट्टी मिल गई लेकिन वह लगभग एक महीने के बाद घर आने वाले आखिरी व्यक्ति थे। एक्टर ने याद किया कि कैसे एक बार फिर ऐश्वर्या ने उन्हें याद दिलाया था कि सही और समय पर इलाज पाने के लिए वे कितने भाग्यशाली थे।
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के आदिवासी मंत्री विजयकुमार गावित ने एक्ट्रेस Aishwarya Rai की आँखों पर दिया हैरान करने वाला बयान