India News (इंडिया न्यूज़), Boney Kapoor and Sridevi 27th Wedding Anniversary, मुंबई: फेमस फिल्ममेकर बोनी कपूर (Boney Kapoor) फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। बता दें कि बोनी कपूर की पत्नी और एक्ट्रेस श्रीदेवी अगर इस दुनिया में होती तो वो आज अपनी 27वीं शादी की सालगिरह सेलेब्रेट कर रही होती। इस मौके पर बोनी कपूर ने अनसीन फोटोज़ शेयर की है, जिसमें उन्होने बताया है कि आज बोनी कपूर और श्रीदेवी की शादी को आज पूरे 27 साल हो गए हैं।
बोनी कपूर ने श्रीदेवी संग थ्रोबैक फोटो की शेयर
आपको बता दें कि फिल्ममेकर बोनी कपूर ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक फोटो पोस्ट की हैं। इस फोटो में बोनी कपूर, श्रीदेवी संग वेनिस में बोटिंग करते हुए नजर आ रहें है। इसके साथ ही कैमरे को देखकर स्माइल कर रहें हैं।
इस फोटो को शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “1996, 2 जून को हमने शिरडी में शादी की थी, आज हमने 27 साल पूरे कर लिए है।”
मंदिर की अनदेखी फोटो की शेयर
इस पोस्ट के अलावा बोनी कपूर ने एक अनदेखी फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर की है। इस फोटो में बोनी और श्रीदेवी एक मंदिर में बैठे हुए दिखाई दे रहें हैं। इस फोटो में श्रीदेवी पिंक कलर की कांजीवरम साड़ी तो बोनी सफेद धोती-कुर्ता पहने नजर आ रहें हैं। इस फोटो के साथ भी बोनी कपूर ने कैप्शन में लिखा, “हमने अपनी शादी के 27 साल पूरे कर लिए।”
श्रीदेवी का 2018 में दुबई में हुआ था निधन
बता दें कि बोनी कपूर और श्रीदेवी ने 1996 में शादी की थी। फिल्म ‘जुदाई’ श्रीदेवी की शादी के पहले की आखिरी फिल्म थी। शादी के बाद इस कपल ने दो बेटियों को जन्म दिया था। श्रीदेवी ने 6 मार्च 1997 में जाह्नवी कपूर को जन्म दिया। वहीं, 5 नवंबर, 2000 को खुशी कपूर पैदा हुईं।
श्रीदेवी का निधन 24 मार्च 2018 को दुबई के एक होटल में हुआ था। एक्ट्रेस वहां बोनी कपूर और बेटियों के साथ एक फैमिली वेडिंग अटेंड करने गई थीं। पुलिस जांच के अनुसार, श्रीदेवी का निधन होटल के बाथ टब में अचानक डूबने की वजह से हुआ था।