India News (इंडिया न्यूज),  Cannes Film Festival 2025: इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल कान्स 2025 की शुरुआत एक बड़े बदलाव के साथ हुई, जिसने रेड कारपेट फैशन की परंपरा को नया मोड़ दिया। इस बार न ही न्यूडिटी का बोलबाला रहा और न ही पूरे फर्श पर फैलते गाउन देखने को मिले। आयोजकों ने अंतिम समय में एक सख्त ड्रेस कोड लागू कर दिया, जिसके तहत न्यूड ड्रेस और जरूरत से ज्यादा फैले, शो-ऑफ वाले गाउन पर रोक लगा दी गई। ड्रेस कोड की इस नई नीति के बावजूद, पहले दिन रेड कारपेट पर ग्लैमर और एलिगेंस की कोई कमी नहीं रही। कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियों ने सादगी के साथ स्टाइल का बेहतरीन मेल पेश किया।

पायल कपाड़िया जूरी सदस्य बनकर पहुंची कान्स

भारतीय फिल्म निर्देशक पायल कपाड़िया, जिन्होंने पिछले साल अपनी फिल्म All We Imagine As Light के लिए अवॉर्ड जीता था, इस बार कान्स की जूरी सदस्य के रूप में पहुंचीं। उन्होंने डिजाइनर पायल खंडवाला की ब्लू शर्ट और रेड फुल लेंथ स्कर्ट पहनकर एकदम क्लासिक लेकिन प्रभावी लुक दिया। उनके साथ अमेरिकी एक्टर हैली बेरी और जेरेमी स्ट्रॉन्ग भी मौजूद रहे।

पाकिस्तानी अभिनेत्रियां बनी आतंकी, दिनदहाड़े मेजर गौरव आर्य का मांगने लगी सिर, Video देख हर भारतीयों की तन जाएंगी भौहें

उर्वशी के तोते पर टिकीं सबकी नजरें

एक बार फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। लेकिन इस बार चर्चा उनकी ड्रेस से ज्यादा उनके हाथ में मौजूद तोते की रही। उन्होंने फिलीपींस के डिजाइनर माइकल सिंगो की बहुरंगी ड्रेस पहनी और हाथ में जुडिथ लीबर का तोते के आकार वाला क्रिस्टल क्लच कैरी किया, जिसकी कीमत लगभग 4.68 लाख रुपये बताई जा रही है।

अलेसांद्रा एम्ब्रोसियो ने बिखेरा जलवा

ब्राजीलियन सुपरमॉडल अलेसांद्रा एम्ब्रोसियो ने एमराल्ड ग्रीन रंग का स्ट्रैपलेस बॉडीकॉन गाउन पहना, जिसमें फ्लोई फैब्रिक और फ्रंट स्लिट इसे एलिगेंट लुक दे रहा था। उन्होंने स्टेटमेंट नेकपीस और न्यूड टोन मेकअप के साथ रॉयल स्टाइल में एंट्री की। फ्रांस की मशहूर एक्ट्रेस और इस बार की जूरी अध्यक्ष जुलिएट बिनोश ने फ्रेंच ब्रांड जैकमस की बटर-येलो ड्रेस पहनी, जिसे उन्होंने मैचिंग फ्लैट्स और बेल्ट के साथ स्टाइल किया। रेड कारपेट पर वह एक्टर लियोनार्डो डीकैप्रियो के साथ नजर आईं।

बेला हदीद का लुक देख दीवाने हुए फैंस

मॉडल बेला हदीद ने रेड कारपेट पर एंथनी वैकरेलो की डिजाइन की गई हाई स्लिट ब्लैक ड्रेस में सबका ध्यान खींचा। उन्होंने इसे पेंसिल हील्स और चोपार्ड के ब्लैक क्रिस्टल इयररिंग्स के साथ पेयर किया। वहीं, चीनी एक्ट्रेस वैन चिएनहुई एक सफेद घेरदार गाउन में पहुंचीं, जिसके किनारों पर सफेद फर लगा था, जिसने उनके लुक को बादलों जैसे मुलायम और आलीशान टच दिया। इस साल कान्स रेड कारपेट पर पहले के मुकाबले ज्यादा संतुलन और सादगी देखने को मिली।

पाकिस्तान के खिलाफ न बोलने पर लोगों ने लगाई आलिया भट्ट की क्लास, अब एक्ट्रेस ने क्यों कान्स से पीछे खीचें अपने कदम? सच्चाई जान लगेगा तगड़ा झटका