India News (इंडिया न्यूज), Celebs AI Video: यदि हम आपसे पूछे कि, 80 साल की उम्र में आप कैसे दिखोगे? तो शायद अब आपके पास भी इसका जवाब होगा। क्योंकि जानना आप ज्यादा मुश्किल नहीं हैं। अब दुनिया में इतनी ज्यादा टेक्नोलॉजी आ गई है जिसकी मदद से आप ये आसानी से पता लगा लेंगे। स्नैपचैट से लेकर इंस्टाग्राम तक सोशल मीडिया पर कई ऐसे फिल्टर हैं जो आपको अब ये आसानी से बता देंगे कि आप बुढ़ापे में किस तरह के दिखोगे। लेकिन आज जब सभी लोग ‘घिबली स्टाइल’ में अपनी फोटो बनाने में लगे हुए, एक इंस्टाग्राम अकाउंट ने कुछ बॉलीवुड सितारों की ऐसी तस्वीर दिखा दी हैं, जिन्हें देखने के बाद आप आपको यकीन नहीं होगा की ये वही आपके पसंदीदा सितारे हैं। दरअसल, इस AI आर्टिस्ट ने करीना कपूर, शाहरुख़ खान, ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा जैसे फ़िल्मी सितारों का 80 साल का लुक दिखाया है।
करीना को देख फैंस नहीं हटा पा रहे नजरें
ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है, जिसे इंस्टाग्राम हैंडल @ai.meme.nation से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक पोस्ट को सात लाख व्यूज और करीब आठ हजार लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही सैकड़ों यूजर्स ने इस पर रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने लिखा- रणवीर सिंह आइंस्टीन जैसे लग रहे हैं। दूसरे यूजर ने रिएक्शन दिया- सिर्फ करीना ही अच्छी लग रही हैं। एक और यूजर ने पूछा कि 80 की उम्र में भी ऋतिक इतने अच्छे कैसे लग रहे हैं? वैसे, इनमें सबसे अच्छा कौन लग रहा है?
शाहरुख और प्रीति की स्माइल पर फिदा हुए लोग
इस वीडियो की शुरुआत करीना कपूर से होती है, जिसमें वो बेहतरीन लुक में नजर आ रही हैं। दूसरा चेहरा शाहरुख खान का है, जिनके बाल सफेद हो गए हैं और चेहरे पर झुर्रियां भी दिख रही हैं। तीसरी क्लिप प्रीति जिंटा की है, जो बढ़ती उम्र के बावजूद अपनी मुस्कान से फैन्स का दिल जीत रही हैं! इसके बाद रणवीर सिंह नजर आते हैं, जिनका लुक वाकई बेहद अनोखा है। एआई के मुताबिक, वो 80 की उम्र में भी एनर्जेटिक रहेंगे। आखिर में करिश्मा कपूर और ऋतिक रोशन आते हैं, जिनका अंदाज किसी बूढ़े शख्स जैसा नहीं लगता।