India News (इंडिया न्यूज), Celebs On Pahalgam Terrorist Attack:  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है। इस हमले में आतंकियों ने सिर्फ पुरुषों पर हमला किया। आतंकी हमले के शिकार ज्यादातर पर्यटक हैं। मरने वालों में गुजरात के 3 पर्यटक हैं, जबकि पहलगाम निवासी सैयद आदिल हुसैन शाह भी इसमें शामिल हैं। इस आतंकी हमले में महाराष्ट्र के 5 लोगों की मौत हुई है। हेमंत सुहास जोशी और संजय लक्ष्मण लाली मुंबई के रहने वाले थे। जबकि अतुल श्रीकांत मोनी, संतोष जगदा, कस्तूबा गानवोटे भी महाराष्ट्र के रहने वाले थे।

हमले पर बॉलीवुड सेलेब्स का फूटा गुस्सा

पहलगाम में हुए इस दर्दनाक हमले से न सिर्फ देश बल्कि दुनियाभर में हाहाकार मच गया है। इस घटना ने बॉलीवुड के साथ ही पूरी टीवी इंडस्ट्री तक के सेलेब्स के अंदर गुस्सा और डर पैदा कर दिया है। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए हमले पर अपनी राय दी है।

‘तुम्हें नहीं मारूंगा, जाके मोदी…’, पति की मौत के बाद पत्नी ने आतंकियों के सामने गिरगिराकर मांगी ये भीख, फिर मिला जो जवाब, सुन खौल उठेगा खून

सोनू सूद का फूटा गुस्सा

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सोनू सूद ने लिखा है की, ‘मैं कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। सभ्य दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए और यह कायराना हरकत अस्वीकार्य है। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है और जो लोग घायल हुए हैं उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’

घटना से दुखी अक्षय कुमार

इस घटना से अक्षय कुमार भी स्तब्ध हैं उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट कर पहलगाम हमले पर बोला है। एक्टर अक्षय कुमार ने लिखा- ‘मैं यह खबर सुनकर स्तब्ध हूं। इस तरह से मासूम लोगों की हत्या करना सरासर पाप है। मैं उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं।’

क्या बोले अनुपम खेर?

घटना पर अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है उसमें उन्होंने हमले की निंदा की है। इसके साथ उन्होंने लिखा- ‘गलत, गलत, गलत। पहलगाम हत्याकांड!! आज शब्द नपुंसक हैं।’

गुरमीत चौधरी का आया रिएक्शन

हमले के बारे में गुरमीत चौधरी ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘दिल दहला देने वाली घटना। शांति और सुंदरता के लिए बनाई गई जगह पर पर्यटकों को निशाना बनाया गया। पीड़ितों के लिए प्रार्थना।’

क्या बोले मनोज मुंतशिर?

घटना के बारे में मनोज मुंतशिर ने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा- ‘आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, आतंकवादी हिंदू या मुसलमान नहीं होता, वह सिर्फ आतंकवादी होता है। हे भगवान, मुझे अगले जन्म में भेड़िया बनाना ताकि मैं ऐसा कहने वाले बुद्धिजीवियों के मुंह फाड़ सकूं।’

आम्रपाली दुबे का रिएक्शन

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने भी हमले पर अफसोस जताया है और न्याय की मांग की है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट कर लिखा- ‘हम अपने ही देश में कब तक डर के साए में जिएंगे! भगवान के लिए वे पर्यटक थे। यह बहुत दुखद है। शोकाकुल परिवारों और पूरे देश को न्याय मिलना चाहिए।’

क्या बोले रवि किशन?

रवि किशन ने एक्स पर पोस्ट में लिखा- ‘उन्होंने राज्य नहीं पूछा, उन्होंने भाषा नहीं पूछी, उन्होंने जाति नहीं पूछी, उन्होंने धर्म पूछा।’

हिना खान ने भी जताया दुःख

हिना खान ने भी इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट किया है। एक्ट्रेस ने स्टोरी पर लिखा है- ‘पहलगाम, क्यों, क्यों क्यों।’

शोएब इब्राहिम ने दिया रिएक्शन

टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ और बेटे रुहान के साथ छुट्टियां मनाने कश्मीर गए थे। पहलगाम पर हुए आतंकी हमले के बाद एक्टर ने फैन्स को अपडेट दिया है कि वे हमले से पहले ही कश्मीर से निकल चुके थे।
इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट कर उन्होंने लिखा- ‘नमस्ते दोस्तों, आप सभी हमारी सलामती के बारे में चिंतित हैं। हम सभी सुरक्षित और ठीक हैं। आज सुबह हम कश्मीर से निकलकर सुरक्षित दिल्ली पहुंच गए। आप सभी की चिंता के लिए शुक्रिया। नया व्लॉग जल्द ही आ रहा है।’

तुषार कपूर का फूटा गुस्सा

तुषार कपूर ने भी इसी तरह की भावनाएँ व्यक्त कीं और कहा, “पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूँ। भारत कायरों को मुंहतोड़ जवाब देगा! भारत के उत्थान से डरने वालों को हमेशा की तरह अपमानित किया जाएगा! घायलों और मारे गए लोगों के परिवारों के लिए प्रार्थनाएँ! पहलगाम।”

विवेक ओबेरॉय हमले से दुखी

विवेक ओबेरॉय ने अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा, “आज कश्मीर में हुए भयानक आतंकी हमले की खबर सुनकर दुख की छाया भारी है, जिससे हमारा दिल टूट गया है। मैं उन सभी परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ भेजता हूँ जिन्होंने अपने प्रियजनों को दुखद रूप से खो दिया है। अब, पहले से कहीं ज़्यादा, दुनिया को इस तरह की नफ़रत के खिलाफ़ एकजुट होना चाहिए, ताकत, उपचार और स्थायी शांति के लिए प्रयास करना चाहिए।”

सदमे में रवीना टंडन

रवीना टंडन ने पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताते हुए लिखा, “ओम शांति, संवेदनाएं, सदमे में हूं और गुस्से में हूं, दर्द को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं। पीड़ितों के लिए प्रार्थना और शक्ति। अब समय आ गया है कि हम सभी छोटे-मोटे घरेलू झगड़े छोड़कर एकजुट हों और असली दुश्मन की पहचान करें।”

भाग्यश्री की PM से अपील

भाग्यश्री ने हमले पर सदमे और दुख जताते हुए लिखा, “निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवा दी! कश्मीर में बदमाशों ने जो किया है, उसे देखकर मैं सदमे में हूं। हम भारतीय प्रधानमंत्री से आग्रह करते हैं कि इस जघन्य कृत्य को अंजाम देने वालों को न्याय के कटघरे में लाएं।”

संजय दत्त का फूटा गुस्सा

संजय दत्त ने एक पोस्ट करते हुए लिखा, “उन्होंने हमारे लोगों को बेरहमी से मारा। इसे माफ नहीं किया जा सकता, इन आतंकियों को पता होना चाहिए कि हम चुप नहीं बैठेंगे। हमें जवाबी कार्रवाई करनी होगी, मैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, गृह मंत्री अमिता शाह जी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी से अनुरोध करती हूं कि उन्हें वह सजा दी जाए जिसके वे हकदार हैं।”

करीना कपूर ने जताया दुःख

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने भी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट कर पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताया है। करीना ने लिखा, “पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए दिल टूटने से ज्यादा, मैं उन लोगों के लिए प्रार्थना कर रही हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई।”

ऐसा मनहूस गाना, जो ले गया 100 से ज्यादा लोगों की जान, इन देशों में लग चूका है बैन लेकिन भारत में…