India News (इंडिया न्यूज), Celebs Reaction On Manoj Kumar Death: सिनेमा की दुनिया में ‘भारत कुमार’ के नाम से मशहूर अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार का निधन हो गया है। इस गहरे सदमे पर अक्षय कुमार, विवेक अग्निहोत्री और आमिर खान जैसे कई सेलेब्स ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा।

गम में डूबे अक्षय कुमार

मनोज कुमार के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमे में है। देश-दुनिया के दिग्गज उनके निधन पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने एक्स को ट्वीट कर लिखा कि वह उनसे सीखते हुए बड़े हुए हैं कि देश के लिए प्यार और गर्व से बड़ी कोई भावना नहीं है। उन्होंने यह भी लिखा कि अगर अभिनेता इन भावनाओं को दिखाने के लिए आगे नहीं आएंगे, तो कौन करेगा? हमारी इंडस्ट्री का सबसे बेहतरीन इंसान और सबसे बड़ी संपत्ति अब हमारे बीच नहीं है। उन्होंने यह लिखकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

‘मेरे देश की धरती सोने उगले..’ से पहचान बनाने वाले भारतीय अभिनेता मनोज कुमार का निधन, धीरूभाई अंबानी अस्पताल में ली अंतिम सांस

विवेक अग्निहोत्री ने जताया दुःख

फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने भी अभिनेता के निधन पर उनके एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने लिखा कि भारत के पहले सच्चे और समर्पित फिल्म निर्माता, दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता मनोज कुमार आज सभी को छोड़कर चले गए। विवेक ने आगे लिखा कि वे एक सच्चे देशभक्त, दूरदर्शी निर्देशक थे, जिन्होंने गानों को मनोरंजन तक सीमित नहीं रखा बल्कि लोगों को इससे जुड़ाव का एहसास भी कराया। अभिनेता ने बिना किसी शोर-शराबे के सिनेमा की दुनिया में देशभक्ति को पहुंचाया। इसके साथ ही विवेक ने लिखा कि उनके जैसे देशभक्त और कलाकार कभी नहीं मरते। वे यादों में, दिल की धड़कनों में बसे रहते हैं।

आमिर खान हुए ग़मगीन

आमिर खान ने भी मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘मनोज कुमार सिर्फ एक अभिनेता या फिल्म निर्माता नहीं थे, बल्कि वे एक संस्थान थे। मैंने उनकी फिल्में देखकर बहुत कुछ सीखा है। उनकी फिल्में अक्सर महत्वपूर्ण सामाजिक विषयों पर आधारित होती थीं, जो उन्हें आम आदमी के काफी करीब लाती थीं। उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।’

आनंद महिंद्रा ने जताया दुःख

वहीं, व्यवसायी आनंद महिंद्रा ने भी शोक व्यक्त करते हुए लिखा, ‘मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैंने अपने बचपन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा खो दिया है। मेरे परिवार ने कभी भी मनोज कुमार की कोई फिल्म नहीं छोड़ी। और मुझे याद है कि जब फिल्म पूरब और पश्चिम रिलीज हुई थी, तो इस फिल्म ने जो देशभक्ति की भावना जगाई थी, वह अभूतपूर्व थी। मनोज कुमार एक अभिनेता से हर परिवार के सदस्य बन गए। आज मैं परिवार के एक सदस्य के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। ओम शांति।’

माधुर भंडारकर हुए गमगीन

माधुर भंडारकर ने दिवंगत अभिनेता के साथ बिताए खूबसूरत पलों की कई तस्वीरें शेयर कीं और कहा, ‘महान अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार सर के निधन से मैं दुखी हूं, मुझे कई मौकों पर उनसे बातचीत करने का सौभाग्य मिला और वह वास्तव में भारतीय सिनेमा के एक आइकन थे। उनकी कहानियों और उनकी फिल्मों में दिखाए गए गीतों ने राष्ट्रीय गौरव को प्रेरित किया और पीढ़ियों तक गूंजते रहेंगे। उनके परिवार के सदस्यों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ। ओम शांति।’

शौक में डूबा सिनेमा

मनोज कुमार के निधन पर सिर्फ सिनेमा जगत में ही शोक नहीं जताया जा रहा है, बल्कि अलग-अलग क्षेत्रों से भी शोक संदेश आ रहे हैं। भारत के प्रधानमंत्री ने भी अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया, जिसमें उन्होंने परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त की और लिखा कि महान अभिनेता और फिल्म निर्माता श्री मनोज कुमार जी के निधन से उन्हें गहरा दुख हुआ है।

‘देश को दीमक की तरह खा…’, वक्फ बिल पर बवाल के बीच तिलमिला उठीं कंगना, दहाड़ सुन बंधी विरोधियों की घिग्घी