India News (इंडिया न्यूज), Celebs Wish On Eid Ul Fitar 2025: आज देशभर में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर लोग एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं और सेवइयां खाकर मुंह मीठा कर रहे हैं। वहीं बॉलीवुड से लेकर टीवी तक के सभी सेलेब्स भी ईद मना रहे हैं। कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट करके फैन्स को ईद के त्योहार की बधाई भी दी है।
प्रियंका चोपड़ा ने दी ईद की बंधाई
ग्लोबल आइकन हर त्योहार पर फैन्स को शुभकामनाएं देती हैं। ईद के मौके पर भी एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर खास पोस्ट करके फैन्स को ईद की बधाई दी। प्रियंका चोपड़ा ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “सभी को ईद मुबारक। आपके जीवन में प्यार और रोशनी भेज रही हूं।”
सुष्मिता सेन ने भी किया पोस्ट
पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने भी फैंस को ईद की बधाई दी है। एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी पोस्ट में लिखा है, “चांद मुबारक, प्यार और दुआएं।”
दीपिका कक्कड़ ने दी ईद की मुबारकबाद
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में एक्ट्रेस ईद के त्योहार के चलते अपने हाथ पर मेहंदी लगाती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने भी अपनी मेहंदी लगाते हुए फैंस को ईद की बधाई दी। उन्होंने इंस्टा पर शेयर किए अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “हमारी तरफ से सभी को चांद मुबारक।”
सलमान भाभी शूरा ने भी दी बंधाई
सलमान खान की भाभी और अरबाज खान की पत्नी शूरा खान ने भी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट कर फैन्स को ईद की बधाई दी। शूरा ने पोस्ट में लिखा, “ईद मुबारक।”
स्वरा भास्कर ने शेयर की खास तस्वीरें
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ईद के मौके पर बेटी राबिया, पति फहाद अहमद और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। एक तस्वीर में राबिया अपने दादा के साथ चांद देखती नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी पोस्ट में वह ईदी लेती नजर आईं, स्वरा ने तस्वीर पर लिखा, “रब्बू को ईदी मिल गई।” फरहान अख्तर और सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर फैन्स को ईद की बधाई दी।