India News (इंडिया न्यूज), Charu Asopa: सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। जब से उनका टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा के साथ डाइवोर्स हुआ है तभी से उनके रिश्ते को लेकर बात होती रहती है। दोनों का रिश्ता फैंस की समझ से बाहर है दोनों कभी एक दूसरे के साथ खुश दिखाई देते हैं तो कभी एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाने लगते हैं। अब हाल ही में ऐसी खबर आई थी कि चारू असोपा ने मुंबई छोड़ दिया है और अब उनकी आर्थिक स्थिति ख़राब हो गई है। इसी वजह से चारू कपड़े बेचकर अपना भरण-पोषण कर रही हैं और अपनी बेटी को भी पाल रही हैं। जैसे ही ये खबर फैली वैसे ही सुष्मिता सेन के परिवार पर निशाना साधा जाने लगा। जिस पर अब राजीव तोड़ ने जवाब दिया है।

चारू असोपा पर क्या बोले राजीव सेन?

राजीव सेन ने अब चारू असोपा के मुंबई छोड़ने को लेकर पूरी सच्चाई बताई है। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में राजीव सेन ने सोशल मीडिया पर सामने आए चारू के कपड़े बेचने वाले वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी। राजीव के मुताबिक चारू की आर्थिक स्थिति बिल्कुल ठीक है और उन्हें कोई परेशानी नहीं है। अगर परेशानी होती तो वह क्रूज ट्रिप पर नहीं जातीं।

‘ब्लाउज उतारो तुम्हें ब्रा… ‘, अमिताभ बच्चन के सामने डायरेक्टर ने एक्ट्रेस से की थी ऐसी घिनौनी डिमांड, पूरी न करने पर दी धमकी, फिर…

राजीव सेन ने लगाया बेटी को दूर रखने का आरोप

राजीव सेन ने अपने बयान में कहा- ‘चारू मेरी बेटी को मुझसे दूर रखने में माहिर हो गई है। मुझे अपनी बेटी जियाना के लिए बहुत बुरा लग रहा है, क्योंकि इस सबका सबसे ज़्यादा असर उसी पर पड़ रहा है। मैं जियाना से आखिरी बार जनवरी में मिला था। मुझे यकीन है कि वह भी मुझे उतना ही मिस कर रही होगी, जितना मैं कर रहा हूँ। मैं काम के सिलसिले में दिल्ली गया था, इसलिए मैंने चारू से पूछा कि क्या मैं जियाना से मिलने बीकानेर आ सकता हूँ, लेकिन उसने मुझे कोई जवाब नहीं दिया। अब वह सबको बता रही है कि वह बीकानेर आ सकती है। अब मैं इस पर क्या कहूँ?’

क्रूज ट्रिप पर बिना पैसे कैसे गई चारू- राजीव सेन

राजीव सेन ने आगे कहा- ‘चारू हाल ही में अपने भाई और भाभी के साथ क्रूज ट्रिप पर गई थी, जो बहुत महंगी थी। उसने सभी की टिकटें खरीदी थीं, उसने सारा खर्चा उठाया था। अगर वह क्रूज ट्रिप पर जा रही है और शॉपिंग कर रही है, तो फिर उसे आर्थिक परेशानी कैसे हुई? आपने उसके यूट्यूब चैनल पर उसकी शॉपिंग हैबिट्स देखी होंगी, फिर आर्थिक परेशानी कहाँ से आई? वह बीकानेर में घर खरीदने वाली है या शायद खरीद चुकी है। घर खरीदने के लिए बहुत सारा पैसा चाहिए, लोन लेकर भी घर खरीदना आसान नहीं है। जिनके पास आर्थिक रूप से पैसे की कमी होती है, वे घर नहीं खरीदते।

दिमाग में जम रहे है खून के थक्के तो सबसे पहले दिखने शुरू होते है ये 5 लक्षण, जहन्नम से भी बदतर हो जाती है जिंदगी जो नहीं दिया वक्त रहते ध्यान!