India News (इंडिया न्यूज), Chhaava Worldwide Collection Day 1: विक्की कौशल की छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित फिल्म छावा आखिरकार लंबे इंतजार के बाद 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म से मेकर्स को जितनी उम्मीदें थी उनसे भी आगे निकलते हुए इसने पहले दिन ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। मराठी साम्राज्य में संभाजी का क्या योगदान था, इसकी दास्तान विक्की कौशल की फिल्म छावा में दिखाई गई है। लेकिन जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो इस पर काफी विवाद हुआ। कभी छावा के गाने को लेकर विवाद हुआ तो कभी सीबीएफसी ने फिल्म के कई सीन पर कैंची चला दी थी। बहुत से लोग बस इस बात पर एतराज कर रहे थे कि संभाजी की कहानी से जरा भी छेड़खानी न हो। लेकिन जैसे ही फिल्म रिलीज होने के बाद पहले दिन ही इतनी कमाई हुई है की फिल्म को सुपरहिट माना जा रहा है।
छावा ने तोड़े रिकॉर्ड
छावा को विक्की कौशल के करियर की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बताया जा रहा है। इससे पहले विक्की ने उरी, राजी, सैम बहादुर और जरा हटके जरा बचके जैसी कई हिट फिल्में बॉलीवुड को दी हैं, लेकिन छावा ने तो उनकी किस्मत ही बदल दी है। यह हम नहीं बल्कि पहले दिन का फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कह रहा है।
अजमेर की शादी समारोह के बीच लापता हुई बच्ची! अलमारी का दरवाजा खुलते ही…
छावा ने किया करोड़ों का कलेक्शन
छावा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बड़ी ओपनिंग की है। हालांकि, छावा ने विदेशों में भी तहलका मचा दिया है। मेकर्स ने छावा के पहले दिन के दुनियाभर में कलेक्शन का डेटा शेयर किया है, जिसके मुताबिक विक्की कौशल की फिल्म ने पहले ही दिन हाफ सेंचुरी मार ली है। मधोक फिल्म्स के मुताबिक, एडवांस बुकिंग में करोड़ों रुपये बटोरने वाली छावा ने पहले दिन 50 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। पोस्ट के साथ मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, “यह छावा की दहाड़ है। असली राजा की तरह दहाड़ा। किसी ऐतिहासिक हिंदी फिल्म की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग।”
क्या रहा घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?
छावा ने विदेशों में तो तहलका मचाया ही है, भारत में भी इसका जलवा देखने को मिला। छावा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 33.1 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। यह इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग है।