India News (इंडिया न्यूज), Chiranjeevi Controversy: साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी अपने हालिया बयान के चलते विवादों में घिर गए हैं। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पोते की चाहत जताई और बेटा-बेटी को लेकर कुछ ऐसी बातें कह दीं, जिससे उनके फैंस काफी नाराज हो गए। चिरंजीवी की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई, जहां लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
चिरंजीवी ने क्या कहा?
हाल ही में एक फिल्म के प्री-रिलीज़ इवेंट में पहुंचे चिरंजीवी ने अपने परिवार और आने वाली पीढ़ियों को लेकर बातचीत की। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “जब मैं घर पर होता हूं तो मुझे ऐसा महसूस नहीं होता कि मैं अपनी पोतियों के साथ हूं। ऐसा लगता है कि मैं किसी लेडीज हॉस्टल का वार्डन हूं, जहां चारों तरफ सिर्फ महिलाएं ही महिलाएं हैं।” इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने बेटे राम चरण से उम्मीद करते हैं कि वह कम से कम एक बेटा पैदा करें, जो परिवार की विरासत को आगे बढ़ा सके।
‘चलिए न, हमको नहीं करना!’ महिला पति के साथ बाइक पर थी सवार, फिर अचानक शर्माकर क्यों कह दी ऐसी बात?
डर लगता है कि कहीं दोबारा लड़की न हो जाए’- चिरंजीवी
चिरंजीवी ने अपनी पोती क्लिन कारा कोनिडेला को ‘आंखों का तारा’ बताया, लेकिन साथ ही एक ऐसा बयान भी दिया, जिसने विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा, “कभी-कभी डर लगता है कि कहीं दोबारा लड़की न हो जाए।” उनके इस बयान ने लोगों को हैरान कर दिया और सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें जमकर लताड़ा।
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
फैंस को यह उम्मीद नहीं थी कि इतने बड़े सुपरस्टार की सोच इतनी रूढ़िवादी होगी। एक यूजर ने लिखा, “बहुत ही निराशाजनक बयान। बेटियां भी विरासत को आगे बढ़ा सकती हैं।” वहीं, दूसरे ने कहा, “यह बयान साबित करता है कि समाज में अभी भी बेटा होने की चाहत कितनी गहरी है।” कई यूजर्स ने उनकी सोच को ‘डरावनी’ करार दिया और कहा कि एक जिम्मेदार अभिनेता को ऐसी बातें नहीं कहनी चाहिए।
क्या चिरंजीवी पर होगा इस विवाद का असर?
गौरतलब है कि चिरंजीवी के परिवार में उनकी पत्नी सुरेखा के अलावा तीन बच्चे हैं बेटा राम चरण और दो बेटियां सुष्मिता और श्रीजा। हालांकि, अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या इस विवाद के चलते चिरंजीवी को अपने बयान पर सफाई देनी पड़ेगी या वे इसे नजरअंदाज करेंगे? फिलहाल, सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना थमने का नाम नहीं ले रही है।
राजस्थान में एल्विश यादव पर दर्ज हुआ केस! इस कांग्रेस नेता की कार में था यूट्यूबर और फिर…