India News (इंडिया न्यूज), CID: लोकप्रिय टीवी शो “CID” एक बार फिर लौट रहा है और फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। 21 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाले इस शो में इस बार बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। शो के सबसे लोकप्रिय किरदार ACP प्रद्युमन को लेकर एक चौंकाने वाला ट्विस्ट आने वाला है, जो दर्शकों को जरूर हैरान कर देगा।
खत्म होगी ACP प्रद्युमन की कहानी!
शो की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नए सीजन में ACP प्रद्युमन के किरदार को खत्म किया जा रहा है। लंबे समय तक इस किरदार को निभाकर दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले शिवाजी साटम अब इस सीजन में आखिरी बार नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बम विस्फोट में उनकी मौत हो जाएगी, जिसे शो का नया विलेन बारबोसा अंजाम देगा।
‘बहुत दुःख में थे…’ बेहद दर्दनाक थे मनोज कुमार के अंतिम पल, बेटे ने बताई रुला देने वाली सच्चाई
खलनायक के हमले में एसीपी की होगी मौत
इस बार शो में मशहूर फिल्ममेकर तिग्मांशु धूलिया मुख्य खलनायक बारबोसा का किरदार निभा रहे हैं। कहानी के मुताबिक बारबोसा एक बड़ा हमला करेगा जिसमें सीआईडी टीम के बाकी सदस्य तो बच जाएंगे, लेकिन एसीपी प्रद्युमन की मौत हो जाएगी। इस खबर ने फैंस को चौंका दिया है, क्योंकि शो का सबसे मशहूर डायलॉग “कुछ तो गड़बड़ है दया” अब सुनने को नहीं मिलेगा।
क्या एसीपी प्रद्युमन की वापसी हो सकती है?
सीआईडी के फैंस जानते हैं कि शो में कई बार किरदारों की वापसी हो चुकी है। हालांकि, इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि इस बार एसीपी प्रद्युमन का किरदार वापस आएगा या नहीं। शो के मेकर्स ने इस ट्विस्ट को पूरी तरह से सीक्रेट रखा है ताकि ऑन-एयर होने के बाद दर्शकों को बड़ा झटका लगे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सीआईडी के फैंस को यह बदलाव कितना पसंद आता है और शो की लोकप्रियता पहले जैसी बनी रहती है या नहीं।