India News (इंडिया न्यूज),  Debina Bonnerjee: पति के जन्मदिन को मनाने के बाद देबिना बनर्जी ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। उन्होंने अपने लेटेस्ट व्लॉग में अपने पति गुरमीत चौधरी के बर्थडे सेलिब्रेशन को दिखाया है। वह अपनी बेटियों को उनके पिता के लिए बर्थडे सॉन्ग गाने की रिहर्सल करा रही हैं। देबिना ने अपने पति को बर्थडे की शुभकामनाएं भी दीं। देबिना ने एक्टर को गले लगाया। वह उनके साथ बैठीं। उन्होंने फ्रेम में मौजूद सभी लोगों को फोटो क्लिक करने के लिए साथ लिया। गुरमीत के माता-पिता कपल के बगल में खड़े थे।

गुरमीत के जन्मदिन पर हो गया बड़ा बवाल

एक्टर ने अपनी सोलो फोटो क्लिक करने के लिए कहा। लेकिन देबिना गुरमीत के पास से हटने से मना कर देती हैं। इस दौरान गुरमीत केक के साथ फोटो क्लिक करते हैं। देबिना उनके साथ बैठी नजर आईं। फिर एक्टर केक काटते हैं और सभी को केक खिलाते हैं। इस पूरी प्रक्रिया में गुरमीत के माता-पिता खड़े नजर आए। इसे देख यूजर्स ने देबिना को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक ने लिखा- केक कटिंग के दौरान बूढ़े माता-पिता खड़े थे। जबकि जवान स्वस्थ देबिना बैठी नजर आईं।

सामने आया AI का खौफनाक चेहरा…गुस्से से बेकाबू हुआ रोबोट बन गया इतनी इंसानी जानों का भक्षक, देखें वीडियो!

ट्रोलर्स के निशाने पर आईं देबिना

एक अन्य ने लिखा- थोड़ी इज्जत तो करो, तुम्हारी बेटियां भी ये सब देख रही हैं। यूजर ने पूछा- तुमने गुरमीत के बूढ़े माता-पिता को बैठने के लिए क्यों नहीं कहा? शख्स ने कहा- देबिना अपने माता-पिता का अच्छे से ख्याल रखती है। उसी तरह गुरमीत के माता-पिता का भी ख्याल रखो। एक ने लिखा- गुरमीत के माता-पिता को बैठना चाहिए था। वहीं, कई लोग इस बात से भी नाराज हैं कि एक्टर ने केक का पहला निवाला अपने माता-पिता की जगह अपनी पत्नी देबिना को खिलाया। इस पूरे मामले पर अभी एक्ट्रेस का रिएक्शन नहीं आया है।

Kiara Advani Pregnancy: कियारा -सिद्धार्थ के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, फैंस के साथ साझा की गुडन्यूज