India News (इंडिया न्यूज़), Deepika Padukone First Time React on Besharam Rang, मुंबई: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में शुमार हैं। बता दें कि दीपिका पादुकोण निजी जिंदगी में तो खुद को विवादों से दूर रखती हैं, लेकिन उनकी फिल्में अक्सर विवादों से घिर जाती हैं। एक्ट्रेस की शाहरुख खान के साथ लास्ट रिलीज ‘पठान’ को लेकर भी काफी विवाद हुआ। इस फिल्म के ‘बेशरम रंग’ गाने में दीपिका पादुकोण ने भगवा मोनोकिनी पहनी थी, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर काफी बवाल मच गया था। अब हाल ही में दीपिका पादुकोण ने पहली बार इस पूरे विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

दीपिका पादुकोण ने ‘टाइम्स’ फोटोशूट की तस्वीरें की शेयर

आपको बता दें कि एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने रिसेंटली पॉपुलर मैगजीन ‘टाइम्स’ के लिए ग्लैमरस फोटोशूट करवाया है। जिसमें वो ब्राउन रंग के कोट और पैंट में मैसी हेयर के साथ काफी ग्लैमरस दिखीं। उन्होंने इस मस्ती से भरे फोटोशूट की बिहाइंड द सीन्स फोटोज और वीडियो भी शेयर किया। एक्ट्रेस के इस ग्लैमरस लुक को देखने के बाद फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थके।

दीपिका ने बेशरम रंग विवाद पर तोड़ी चुप्पी

इसी के साथ मैगजीन की रिपोर्ट्स के अनुसार जब दीपिका पादुकोण से उनकी पठान और अन्य फिल्मों पर हुए राजनीतिक विवाद पर सवाल किया गया, तो एक्ट्रेस ने एक लंबा पॉज लेते हुए जवाब दिया। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता, मुझे इसके लिए कुछ महसूस करना चाहिए या नहीं, लेकिन सच बात ये है कि मुझे इन विवादों के बारे में कुछ महसूस ही नहीं होता है।”

पहले भी दीपिका की इन फिल्मों पर हो चुका है विवाद

बता दें कि दीपिका पादुकोण की पठान पहली फिल्म नहीं है, जिस पर इतना बवाल मचा है। इससे पहले उनकी फिल्म ‘पद्मावत’ पर इतिहास से छेड़छाड़ करने के भी आरोप लगे थे, जिस पर करणी सेना ने काफी विवाद खड़ा किया था। हालांकि, जब संजय लीला भंसाली की ये फिल्म थिएटर में आई, तो लोगों ने इसे खूब प्यार दिया। इसके अलावा छपाक की रिलीज के दौरान जब दीपिका जेएनयू पहुंची थीं, तो उनका विरोध किया गया था।