India News (इंडिया न्यूज़), Ranveer Singh on Deepika Padukone New Look: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने साल 2023 की शुरूआत में फिल्म ‘पठान’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। बता दें कि अब दीपिका पादुकोण फिल्म ‘जवान’ में कैमियो करने वाली हैं। लेकिन इन सब के बीच दीपिका पादुकोण ने अपनी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहें हैं। दीपिका पादुकोण इन फोटोज में एकदम नए लुक में नजर आ रही हैं। दीपिका पादुकोण के इस लुक को देखने के बाद उनके पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने इस फोटो पर अपना रिएक्शन दिया, जो सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है।

दीपिका पादुकोण के इस नए लुक पर फिदा हुए रणवीर सिंह

आपको बता दें कि एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने नए लुक को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। दीपिका पादुकोण इन फोटोज में ‘इंडियन बार्बी’ लुक में दिखाई दे रही हैं। ‘इंडियन बार्बी’ लुक में दीपिका को फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रह हैं। दीपिका ने इस वायरल हो रही तस्वीर में पिंक कलर की ड्रेस और एक ब्लैक कैप पहनी हुई है। साथ ही साथ एक्ट्रेस ने सफेद स्नीकर्स भी कैरी किए हुए हैं।

दीपिका पादुकोण के इस लुक की फैंस के साथ-साथ उनके पति रणवीर सिंह भी तारीफ करते हुए दिखाई दिए। दीपिका पादुकोण की इस फोटो पर कमेंट करते हुए रणवीर सिंह लाल कलर की हॉट इमोजी शेयर किया है। रणवीर सिंह के इस कमेंट को लोगों ने काफी पसंद किया।

इन फिल्मों में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के साथ-साथ ऋतिक रोशन के साथ ‘फाइटर’ में नजर आएंगी। इसके अलावा दीपिका साउथ के जाने-माने स्टार प्रभास के संग फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ में भी अहम रोल निभाने वाली हैं।

 

Read Also: इलियाना डिक्रूज ने प्रेग्नेंसी के बीच बॉयफ्रेंड का चेहरा किया रिवील, होने वाले बेबी के पिता की शेयर की फोटो (indianews.in)