India News (इंडिया न्यूज़), Deepika Padukone Times Magazine on Happy Marriage, मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Pakudone) अपनी अदाओं के साथ-साथ बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में दीपिका पादुकोण ने सुखी शादीशुदा जिंदगी का राज बताया है। दरअसल, टाइम्स मैगजीन को दिए इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण ने शादी को लेकर सलाह दी है। दीपिका ने बताया कि एक रिलेशनशिप में धैर्य की सबसे ज्यादा जरूरत होती है और हमें अपनी पुरानी पीढ़ी से सीखने की जरूरत है। दीपिका पादुकोण का इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस पर खूब कमेंट कर रहें हैं।
दीपिका पादुकोण सुखी शादीशुदा जिंदगी पर कही ये बात
आपको बता दें कि एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने टाइम्स मैगजीन को दिए इंटरव्यू में शादी को लेकर अपनी राय रखते हुए कहा, “मुझे लगता है कि हम सभी फिल्मों से प्रभावित होकर बड़े होते हैं, या हम अपने आस-पास के रिश्तों और शादियों से प्रभावित होकर बड़े होते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि जिस सफर पर हैं या फिर दो लोग जो एक साथ चल रहे हैं, वह एक दूसरे की यात्रा से बहुत अलग हो सकती है। जितनी जल्दी आप यह स्वीकार कर लें कि उतना ही अच्छा है।”
इसके आगे दीपिका पादुकोण ने ये भी कहा, “मुझे लगता है कि सिर्फ मेरे माता-पिता ही नहीं बल्कि पूरी पीढ़ी, मुझे लगता है कि धैर्य शायद उन मुख्य चीजों में से एक है, जिसकी मुझे आज के कपल्स में कमी महसूस होती है और पुरानी पीढ़ियों से हमें सीखने की जरूरत है। केवल मुझे और रणवीर को ही अपने माता-पिता से नहीं बल्कि मुझे लगता है कि हम जैसे कपल्स को अपनी पीढ़ियों से सीखने की आवश्यकता है।”
दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्में
दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार फिल्म ‘पठान’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में शाहरुख संग दीपिका की जोड़ी काफी जमी थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की। अब दीपिका ‘फाइटर’ और ‘प्रोजेक्ट के’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं।